मकान बेचने के नाम पर पौने आठ लाख रुपये ठगे
मोदीनगर के गांव भोजपुर में एक व्यक्ति से 7.75 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने अपना मकान बेचने का दावा किया था और पैसे लेने के बाद बैनामा करने से इंकार कर दिया। पीड़ित...

मोदीनगर, संवाददाता। गांव भोजपुर में 74 गंज का मकान बेचने के नाम पर एक व्यक्ति से 7.75 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भोजपुर के मुबारिक ने बताया कि उसके गांव के ही मौमीन ने अपना 74 गंज का मकान बेचने की बात कहीं। दोनों के बीच आठ लाख रुपए में सौंदा हो गया। मुबारिक ने बताया कि 7.75 लाख रुपये चेक और नकद के रूप में दे दिए और बाकी 25 हजार रुपये बैनामा के समय देने की बात तय हुई। आरोप है कि अब आरोपी बैनामा करने से इंकार कर रहा है।
रुपये वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने डीसीपी ग्रामीण से शिकायत की है। डीसीपी ग्रामीण ने एंटी फ्रांड सेल से जांच कराकर भोजपुर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।