Robbery Shakes Rural Community Thieves Target Four Houses in Rasulpur Girsah एक ही गांव में चार घरों से लाखों की चोरी, दहशत, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsRobbery Shakes Rural Community Thieves Target Four Houses in Rasulpur Girsah

एक ही गांव में चार घरों से लाखों की चोरी, दहशत

Kausambi News - कोखराज के रसूलपुर गिरसा गांव में चोरों ने रविवार की रात चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाई और एक घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए। चोरी की घटनाओं से गांव में दहशत फैल गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 5 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
एक ही गांव में चार घरों से लाखों की चोरी, दहशत

कोखराज के रसूलपुर गिरसा गांव में रविवार की रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। तीन घर में सेंध काटकर और एक घर का ताला तोड़कर चोर नकदी, जेवर के साथ बर्तन उठा ले गए। चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत मच गई। वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। रसूलपुर गिरसा निवासी रतीराम ने सिंघिया चौकी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह रविवार की रात छत पर सोया हुआ था। घर की पक्की दीवार में सेंध लगाकर चोर अंदर घुसे। चोर घ में रखा 50 हजार रुपया कीमत का जेवर, एक लाख 70 हजार नकद के अलावा अन्य जरूरी सामान उठा ले गए।

इसी तरह गांव के ही राशिद के घर से एक लाख 40 हजार रुपया नकद 25 हजार रुपये कीमत के जेवर, मो. जाहिद पुत्र मो. अनीश के घर से 85 हजार रुपये कीमत के गहने व कीमती बर्तन के साथ 12 हजार नकद उठा ले गए। गांव के ही रजनीश सरोज पुत्र स्व. मोहन लाल के घर पर भी सेंधमारी कर 50 हजार के गहने व 12 हजार नकद चोर उठा ले गए। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य का कहना है कि रसूलपुर गिरसा गांव में चार घरों में चोरी की सूचना पर जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर माल की बरामदगी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।