ओवन ऑयल और डीजल से ब्रेड फैक्टरी में भड़की थी आग
Lucknow News - - दमकल विभाग की प्राथमिक जांच में हुई पुष्टि - अमौसी में ब्रेड फैक्टरी में

अमौसी में ब्रेड फैक्टरी अग्निकांड में आग में ओवन ऑयल और डीजल के कारण भड़की थी। अग्निशमन विभाग की टीम ने प्राथमिक जांच में पाया कि फैक्टरी में रखे कंटेनर में काफी मात्रा में ओवन ऑयल और डीजल रखा था। इसके संपर्क में आने से आग भड़की थी। इसी लिए आस पड़ोस में पूरा काला और दमघोंटू धुआं हो गया था। आग अत्यधिक भयावह हुई थी। ओवन ऑयल के अलावा ब्रेड को काफी दिन तक सुरक्षित रखने के लिए वहां प्रर्जवेटिव (केमिकल) भी रखा हुआ था। चूंकि फैक्टरी कई सालों से बंद थी। इस लिए यह सारा माल काफी पुराना हो चुका था।
वेल्डिंग के समय चिनगारी निकलने से जब आग लगी तो कुछ ही देर में बेकाबू हो गई थी। आग जब ओवन ऑयल, प्रर्जवेटिव और डीजल के संपर्क में आयी तो और भयावह हो गई थी। शनिवार दोपहर गंगानगर स्थित ब्रेड-रस्क फैक्टरी में आग लग गई थी। अग्निकांड दौरान संचालक अखिलेश और कर्मी अबरार अंदर फंस गए थे। दोनों की जलकर मौत हो गई थी। आग इतनी भयावह थी कि सुरक्षा के दृष्टिगत आस पड़ोस स्थित मकान तक खाली करा लिए गए थे। दमकल कर्मियों ने 12 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया था। आग देर रात डेढ़ बजे और रविवार सुबह सात बजे फिर धधक उठी थी। हालांकि समय रहते उस पर भी काबू पा लिया गया था। एफएसओ सरोजनीनगर सुमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि फैक्टरी में काफी पुराना ओवन ऑयल कुछ प्रर्जवेटिव और डीजल भी रखा था। इसके कारण आग भड़की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।