यूपी में एक और दर्दनाक हादसा, सोनभद्र में ट्रक ने एक ही परिवार के तीन लोगों को कुचला
सोनभद्र से दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर खड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है।

यूपी के सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। नया मामला सोनभद्र से सामने आया है। जहां पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर खड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है। उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम 5.30 बजे नौगढ़ चकिया मार्ग पर स्थित ग्राम बनौरा के पास 55 साल के इश्तियाक और उसकी पुत्रवधू अफसाना और सात वर्षीय पौत्र शराफ़त सड़क पर खड़े थे, तभी उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी। वहीं, हादसे के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे नहर में गिर गया। इसजसे ट्रक चालक रिंकू भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर तीनों शवों को सड़क पर रखकर जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया। गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकी तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन की मौत
उधर, महोबा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों और एक नाबालिग की मौत हो गई। पुलिस की एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी।दीजिले की अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वंदना सिंह ने बताया कि महोबा-हमीरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कबरई थानाक्षेत्र के बरीपुरा गांव के नजदीक रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि घायल नाबालिग ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।