mother neck was cut by a tin shed while she went to save her son trapped in a hut during a storm and rain काल बनकर आई आंधी-बारिश! झोपड़ी में फंसे बेटे को बचाने गई मां की गर्दन टिनशेड से कटी, बुजुर्ग पर गिरा पेड़, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmother neck was cut by a tin shed while she went to save her son trapped in a hut during a storm and rain

काल बनकर आई आंधी-बारिश! झोपड़ी में फंसे बेटे को बचाने गई मां की गर्दन टिनशेड से कटी, बुजुर्ग पर गिरा पेड़

अलीगढ़ में सोमवार शाम आंधी-बारिश काल बनकर आयी। जिल के एक गांव में झोपड़ी में फंसे मासूम बेटे को बचाने पहुंची मां की गर्दन सीमेंट का टिनशेड गिरने से कट गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

Pawan Kumar Sharma संवाददाता, अलीगढ़Mon, 5 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
काल बनकर आई आंधी-बारिश! झोपड़ी में फंसे बेटे को बचाने गई मां की गर्दन टिनशेड से कटी, बुजुर्ग पर गिरा पेड़

यूपी के अलीगढ़ में सोमवार शाम आंधी-बारिश काल बनकर आयी। गांव मंडनपुर में अंधड़ के दौरान झोपड़ी में फंसे मासूम बेटे को बचाने पहुंची मां की गर्दन सीमेंट का टिनशेड गिरने से कट गई। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। गांव मंडनपुर के प्रधान मूलचंद लोधी के मुताबिक, ग्रामीण अजय कुमार ट्रक पर हेल्पर है। माली हालत ठीक न होने से उसने गांव में लकड़ी की बल्ली लगाकर सीमेंट की चादर और घासफूस से झोपड़ी बना रखी थी।

सोमवार शाम आंधी-बारिश में अजय की झोपड़ी उजड़ गई। उसकी पत्नी कुमकुम (34) अपने बच्चों को लेकर पास के एक मकान में शरण ले रही थी। झोपड़ी में रह गए एक बच्चे को निकालने के लिए जब कुमकुम वहां पहुंची तो सीमेंट की चादर का टुकड़ा गिरने से कुमकुम का गला कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मलबे में दबने से मासूम बच्चा मोहित घायल हो गया। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उन्होंने मलबे से घायल बच्चे व महिला के शव को निकाला। मृतका ने अपने पीछे पांच बच्चे अंजली, पूनम, पूजा, नीरज व मोहित को रोते बिलखते छोड़ा है। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अधिकारियों ने किया मौका मुआयना

हादसे की जानकारी पर प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से हादसे की जानकारी लेकर अधिकारियों को दी। बाद में नायब तहसीलदार कोल नीलूसिंह व क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंच गए।

ये भी पढ़ें:बीवी को मेरे पास छोड़ दो, सूदखोर की डिमांड सुनकर बौखलाया युवक, गला घोंटकर की हत्
ये भी पढ़ें:18 फीट लंबा अजगर मिलने से मचा हड़कंप, रेस्क्यू करने में वन विभाग के छूटे पसीने

मां को याद कर रो रहे मासूम बच्चे

गांव वालों ने अजय कुमार को उसकी पत्नी की मौत की सूचना फोन पर दी। हेल्पर अजय उस समय हरियाणा में ट्रक पर था। सूचना मिलते ही वह फोन पर रोने लगा और शीघ्र ही गांव पहुंचने की बात की। वहीं, पांचों बच्चों को बिलखते देखकर मौजूद लोग आंसू नहीं रोक पाए। कुमकुम अपने बच्चों के साथ झोपड़ी में गुजर-बसर कर रही थी। महिला को अभी तक आवास नहीं मिल पाया था। आंधी-बारिश में आशियाना उड़ने के साथ मां भी बच्चों छोड़कर चली गई। अब अजय के सामने बच्चों का लालन-पालन करने की चुनौती है।

आंधी से उड़े टिनशेड, पेड़ और पोल धराशायी

आंधी से गांव मंडनपुर में बिजली के पोल, व कई पेड़ धराशायी हो गए। कई लोगों के मकानों पर लगे टिन शेड उड़ गए। वहीं गांव के ही किशनपाल पुत्र सोनपाल के घेर में नीम के पेड़ गिरने से मवेशी दबकर घायल हो गए। इसके अलावा हरी सिंह पुत्र मोतीराम के घेर में लगी टिनशेड उखड़कर दूर जाकर गिरी।

ये भी पढ़ें:स्कार्पियो खरीदने के लिए बुजुर्गों को बंधक बनाकर लूटा, जाते वक्त छुए पैर
ये भी पढ़ें:वरमाला से पहले दूल्हे को लगा झटका, शादी के जोड़े में प्रेमी के साथ भाग गई दुल्हन
ये भी पढ़ें:साथ जीने की ख्वाहिश रह गई अधूरी,एक ही कमरे में फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका

जलाली में पेड़ गिरने से किसान की मौत, तीन घायल

जलाली में सोमवार को आंधी से गिरे आम के पेड़ के नीचे दबने से किसान की मौत गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूरजपाल (38) पुलिया के निकट दोपहर में अपने मक्का के खेत में पानी लगा रहा था। इस दौरान आई तेज आंधी और बारिश के कारण वह बराबर में आम के बाग में पेड़ के सहारे पड़ी चारपाई पर आकर बैठ गया। अचानक आम का पेड़ गिरने से सूरजपाल की दबकर मौत हो गई। वहीं, छोटेलाल पुत्र भूपसिंह ठेकेदार और उनकी पत्नी सुनीता देवी व बेटा विमल भी पेड़ से दबकर घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीण व परिजनों ने पेड़ काटकर दबे शव को निकाला। तीनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।