Heavy Rain Causes Waterlogging and Power Outages in Balrampur Benefits Sugarcane Crop तेज हवाओं के साथ एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsHeavy Rain Causes Waterlogging and Power Outages in Balrampur Benefits Sugarcane Crop

तेज हवाओं के साथ एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले

Balrampur News - सोमवार को बलरामपुर में एक घंटे की झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। चार घंटे तक सड़क किनारे पानी भरा रहा, जिससे आवागमन में दिक्कतें आईं। हालांकि, बारिश ने गन्ना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरMon, 5 May 2025 05:14 PM
share Share
Follow Us on
तेज हवाओं के साथ एक घंटे हुई झमाझम बारिश, गिरे ओले

मौसम करीब चार घंटे तक सड़क किनारे भरा रहा पानी, लोगों को आवागमन में उठानी पड़ी परेशानी एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गन्ना फसल को पहुंचा फायदा, खेतों में पर्याप्त नमी होने से जुताई हुई आसान बलरामपुर, संवाददाता। मई माह के प्रथम सप्ताह में सोमवार को तेज हवाओं के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई साथ ही करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि भी होती रही। बरसात होने से एक ओर जहां मौसम खुशनुमा हो गया वहीं दूसरी ओर भारी बारिश से नगर की गलियों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। करीब चार घंटे तक सड़क किनारे पानी भरा रहा।

जिससे लोगों को आवागमन में भी समस्या उठानी पड़ी। एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है। खेतों में पर्याप्त नमी होने से किसानों को जुताई में खासा लाभ होगा। जिले में सोमवार सुबह लगभग साढ़े 12 बजे मौसम ने अचानक करवट ले ली। आसमान में काले बादल छा गए। थोड़ी ही देर में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तक ओलावृष्टि भी हुई। कृषि विभाग के मुताविक इस बरसात से गन्ना फसल को फायदा पहुंचा है। गेहूं की फसल लगभग इसलिए बरसात से फसलों को नुकसान होने की संभावना नहीं है। करीब एक घंटे तक हुई बरसा से खाली पड़े खेतों में पर्याप्त नमी होने से किसानों को जुताई के लिए सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। दो से तीन दिन में खेत जुताई के योग्य हो जाएंगे, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। पिछले कुछ दिनों से जिले का तापमान 40 डिग्री से ऊपर चला गया था। सोमवार को हुई बरसात से तापमान में गिरावट आई है। प्रशासन की ओर सोमवार सुबह ही बारिश व तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया था। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू होते ही जिले की विद्युत अपूर्ति बाधित हो गई। करीब दो घंटे तक नगर की आपूर्ति बाधित रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में देर शाम तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। बिजली न होने से लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ी। लोकल फाल्ट दूर करने में बिजली कर्मी युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। झमाझम बारिश ने खोल दी नपाप की पोल सोमवार को हुई झमाझम बारिश ने नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी। पीपल तिराहा से लेकर वीर विनय चौराहा तक करीब चार घंटे तक सड़क के दोनों किनारे जल भराव रहा, जिससे लोगों को घरों व दुकानों तक पहुंचने के लिए परेशानी उठानी पड़ी। नालियों में कचरा व सिल्ट जमा होने के कारण जल निकासी बाधित रही। जल भराव होने से लोगों में आक्रोश दिखाई पड़ा। नगर वासियों ने कहा कि समय से नालियों की सफाई नहीं होती है, जिस कारण बरसात होने पर इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता है। हॉलाकि नपाप की ओर से नए शहर पनाह नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, लेकिन अभी उसे संचालित न करने के कारण यह समस्या गंभीर रूप ले रही है। नगर वासियों का कहना है कि नपाप प्रशासन को जल्द से जल्द नव निर्मित नाले का संचालन शुरू कराया जाए ताकि लोगों को जल निकासी की समस्या से निजात मिले सके। जल भराव की समस्या से लोगों को हुई परेशानी उतरौला में सोमवार दोपहर में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचायी। बरसात शुरू होते ही क्षेत्र की बिजली गुल हो गई। यहां पर भी सड़क किनारे नालियां भठी होने के कारण जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा, विनय मेडिकल स्टोर, गौसिया स्कूल एवं बाबा होटल व लालगंज तिराहा सहित प्रमुख स्थानों पर जल भराव होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें उठानी पड़ी। दुकानदारों ने बताया कि जलभराव होने से करोबार भी प्रभावित हुआ है। वहीं क्षेत्रवासियों के मुताविक खुले में रखे ट्रांसफार्मर एवं जर्जर बिजली पोल में बरसात के मौसम में करंट उतरने की संभावना बनी रहती है। इसी तरह तुलसीपुर, शिवपुरा, श्रीदत्तगंज, ललिया, रेहरा बाजार सहित अन्य स्थानों पर करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई। वहीं भारत नेपाल सीमा के गैसड़ी व पचपेड़वा क्षेत्र में तेज हवाएं तो चलीं लेकिन बारिश नहीं हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।