सम्मान मिलने से छात्रों का बढ़ता है मनोबल
Mainpuri News - एलाऊ। विकासखंड जागीर क्षेत्र के भूपतिपुर स्थित विश्वनाथ इंटर कॉलेज पर सोमवार को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

विकासखंड जागीर क्षेत्र के भूपतिपुर स्थित विश्वनाथ इंटर कॉलेज पर सोमवार को मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल एवं प्रबंधक अर्चना राठौर ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की। विद्यालय के शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। जिन्हें सराहा गया। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में अच्छे अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में अर्चना राठौर ने कहा कि छात्र-छात्राएं शिक्षा, खेल व अन्य क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं।
ऐसे विद्यार्थियों को प्रत्येक वर्ष सम्मानित किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। सम्मान मिलने से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। कार्यक्रम का संचालन अनुराग दुबे एवं अमित राजपूत ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।