Surge in Patients at District Hospital Due to Weather Changes and Festive Feasts मौसम और सहालग ने बढ़ा दी पेट के मरीजों की संख्या , Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsSurge in Patients at District Hospital Due to Weather Changes and Festive Feasts

मौसम और सहालग ने बढ़ा दी पेट के मरीजों की संख्या

Mainpuri News - मैनपुरी। मौसम के मिजाज से जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 5 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
मौसम और सहालग ने बढ़ा दी पेट के मरीजों की संख्या

मौसम के मिजाज से जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को 1007 मरीजों ने जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों का उपचार लेने के लिए पंजीकरण कराया। इन मरीजों में 200 से अधिक 14 वर्ष तक के बच्चे उपचार लेने पहुंचे। ज्यादातर मरीज पेटदर्द के आ रहे हैं। मौसम गर्म हो रहा है और ठंडा भी हो रहा है। इसके अलावा सहालग की दावतों ने भी पेट की बीमारियां पैदा कर दी हैं। सोमवार को जिला अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह 11 बजे पंजीकरण काउंटर पर लगी लाइन काफी लंबी हो गई। ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ थी और ओपीडी के अंदर पहले उपचार लेने के लिए मरीज लाइन में लगे हुए थे।

डॉ जेजे राम ने बताया कि आज कल मरीज पेट की बीमारियों के ज्यादा आ रहे हैं। जांच कराई जा रही है तो रिपोर्ट में आ रहा है कि तली, भुनी चीजें खाने, ठंडी वस्तुओं का इस्तेमाल करने से पेट खराब हो रहा है। आंतों में सूजन आ रही है। ऐसे मरीजों को सुपाच्चय भोजन करने की सलाह दी जा रही है। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग दावतों में जमकर खा रहे हैं। जिसके चलते वे बीमार भी पड़ रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।