Mysterious Death of Farmer While Working in Field Raises Concerns खेत पर गए किसान की मौत, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMysterious Death of Farmer While Working in Field Raises Concerns

खेत पर गए किसान की मौत

Etah News - खेत पर काम कर रहे किसान प्रेमवीर (50) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को सूचित किया। प्रेमवीर खेत में भूसा भरने गए थे, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे। उन्हें भूसे के पास मृत पाया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 5 May 2025 05:42 PM
share Share
Follow Us on
खेत पर गए किसान की मौत

खेत पर काम कर रहे किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना मलावन क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर निवासी प्रेमवीर (50) पुत्र हाकिम सिंह सोमवार की सुबह खेत पर भूसा भरने के लिए गया था। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में भूसे के पास पड़ा था। प्रेमवीर की मौत की खबर मिलते ही परिवार के अलावा गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। संभावना व्यक्त की जा रही है उसकी मौत किसी जहरीले कीड़े खाने से हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। किसान की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।