खेत पर गए किसान की मौत
Etah News - खेत पर काम कर रहे किसान प्रेमवीर (50) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को सूचित किया। प्रेमवीर खेत में भूसा भरने गए थे, लेकिन काफी देर तक घर नहीं लौटे। उन्हें भूसे के पास मृत पाया गया।...

खेत पर काम कर रहे किसान की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। सूचना पर मिलने पर पहुंचे परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना मलावन क्षेत्र के गांव शाह आलमपुर निवासी प्रेमवीर (50) पुत्र हाकिम सिंह सोमवार की सुबह खेत पर भूसा भरने के लिए गया था। काफी देर तक वह घर नहीं आया तो परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में भूसे के पास पड़ा था। प्रेमवीर की मौत की खबर मिलते ही परिवार के अलावा गांव के दर्जनों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। संभावना व्यक्त की जा रही है उसकी मौत किसी जहरीले कीड़े खाने से हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। किसान की मौत होने से परिवार में कोहराम मच गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।