अल्मोड़ा वॉरियर और चैंपियन ने जीते मैच
अल्मोड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से शुरू हो गई है। पहले दिन, अल्मोड़ा वॉरियर ने वेदांत टीम को हराया, जबकि अल्मोड़ा चैंपियन ने जिला पंचायत को मात दी। प्रतियोगिता के विजेता को ढाई लाख का...

अल्मोड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार से स्टेडियम में शुरू हो गई है। पहले दिन प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए। अल्मोड़ा वॉरियर और अल्मोड़ा चैंपियन ने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर अपने-अपने मैच जीते। सोमवार को हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में अल्मोड़ा प्रीमियर लीग का शुभारंभ हुआ। पहला मैच अल्मोड़ा वॉरियर और वेदांत टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेदांत टीम ने 136 रन बनाए। जवाब में उतरी अल्मोड़ा वॉरियर की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और तीन विकेट से जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मैच वहीं अल्मोड़ा चैंपियन और जिला पंचायत के बीच खेला गया।
जिला पंचायत ने निर्धारित 20 ओवर में 63 रन बनाए। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा चैंपियन ने दो विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया और आठ विकेट से जीत हासिल कर मैच अपने नाम किया। यहां अंपायर विकास फर्त्याल, अभय अधिकारी, अमित पेनवाल, यमन बुधाथोकी, पंकज बिष्ट, भूपेंद्र आदि रहे। आयोजकों के अनुसार, प्रतियोगिता की विजेता टीम को ढाई लाख का पुरस्कार दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।