दिल्ली कैपिटल्स के लिए केएल राहुल इस सीजन में अब तक 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। अब तक आईपीएल में वह 6 बार किसी एक सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। इस सीजन में वह दिल्ली के लिए सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं।
ऑस्ट्रेलिया का ये खतरनाक बल्लेबाज अगर इस मैच में चल गया तो अकेले ही दिल्ली कैपिटल्स की खटिया खड़ा कर सकता है। हेड सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों में टीम इंडिया के लिए सिरदर्द रहने वाला यह बल्लेबाज अपने दम पर मैच का रुख मोड़ने में सक्षम है।
फाफ डु प्लेसिस छोटे फॉर्मेट के बहुत ही खतरनाक बल्लेबाजों में हैं। उन्होंने टी-20 में 11000 से ज्यादा रन बनाए हैं। आईपीएल में भी उनके रन का आंकड़ा 4500 से ज्यादा है। अगर वह इस मैच में चले तो उसका रुख दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में मोड़ने वाले साबित हो सकते हैं।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल एक शानदार ऑलराउंडर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टीम इंडिया के कब्जे में उनकी बड़ी भूमिका रही थी। वह गेंद और बल्ले दोनों से मैच का रुख मोड़ने में सक्षम हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के विध्वंसक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी उन खिलाड़ियों में शुमार हैं जो अगर रंग में रहे तो अकेले अपने दम पर भी टीम को जीत दिला सकते हैं। इस सीजन में भी उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं।