लम्बित ई-चालानों का निस्तारण लोक अदालत में कराएं
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 10 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह अदालत जिला मुख्यालय, बाह्य न्यायालयों और तहसील स्तर पर होगी। इसमें एमवी एक्ट के तहत ई-चालान के मामलों का एकमुश्त समाधान किया जाएगा।...

शाहजहांपुर। पुलिस प्रभारी यातायात ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार 10 मई शनिवार को जिला मुख्यालय एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में तथा तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। लोक अदालत में न्यायालयों व विभागों द्वारा चिन्हित किए जाने वाले मामलों में से जिन वाहनों का एमवी एक्ट के तहत ई-चालान किया गया है। अभी तक समाधान न होने के कारण वाद न्यायालय में लम्बित है, ई-चालानों का निस्तारण एकमुश्त समाधान किया जाएगा। न्यायालय परिसर पहुंचकर अपने लम्बित ई-चालानों का निस्तारण कराएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।