bride s health suddenly deteriorated while dancing fell down died within seconds mourning in the house and village डांस करते-करते तबीयत बिगड़ी…गिर पड़ी दुल्‍हन, सेकेंडों में मौत; घर-गांव में मातम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsbride s health suddenly deteriorated while dancing fell down died within seconds mourning in the house and village

डांस करते-करते तबीयत बिगड़ी…गिर पड़ी दुल्‍हन, सेकेंडों में मौत; घर-गांव में मातम

हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह वॉशरूम गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गिर पड़ी और मौके पर ही हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। आज मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मौत ने जीवन की सारी तैयारियों को छीन लिया।

Ajay Singh संवाददाता, बदायूंMon, 5 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
डांस करते-करते तबीयत बिगड़ी…गिर पड़ी दुल्‍हन, सेकेंडों में मौत; घर-गांव में मातम

यूपी के बदायूं में लोगों को रुला देने वाली एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां सात फेरों के सपने आंखों में संजोए एक बेटी की ज़िंदगी उस वक्त थम गई, जब डोली की जगह उसकी अर्थी उठी। नूरपुर पिनौनी गांव में शादी की खुशियों के बीच उस समय मातम पसर गया, जब हल्दी की रस्म के दौरान डांस कर रही दुल्हन दीक्षा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। वह वॉशरूम गई, लेकिन कुछ ही मिनटों में गिर पड़ी और मौके पर ही हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। आज मुरादाबाद से उसकी बारात आने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मौत ने जीवन की सारी तैयारियों को छीन लिया। सजनी से शव तक का यह सफर पूरे गांव को हिला गया। घर में चीख-पुकार मच गई, हर आंख नम है और हर दिल में सन्नाटा पसरा हुआ है।

मामला इस्लामनगर थाना क्षेत्र के नूरपुर पिनौनी गांव का है। यहां के रहने वाले दिनेश पाल सिंह के घर में बेटी दीक्षा की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। शादी के चलते रविवार को हल्दी की रस्म में दीक्षा ने अपनी बहनों और रिश्तेदारों के साथ डांस किया। इसके बाद उसे घबराहट होने लगी और वह बाथरूम में चली गई, जहां उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:अब 9 बच्‍चों की मां की लव स्‍टोरी, बेटे से भी कम उम्र प्रेमी संग रहने पर अड़ी

दिनेश पाल ने बताया कि काफी देर तक दीक्षा के बाथरूम में रहने पर परिजनों ने आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तब परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि दीक्षा की मौत हो चुकी थी। दीक्षा की मौत के बाद शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गईं।

दीक्षा के पिता दिनेश पाल ने बताया कि उनकी बेटी की शादी मुरादाबाद जिले के शिवपुरी गांव के मदनलाल के पुत्र सौरभ के साथ तय हुई थी। सौरभ मुरादाबाद में एक फैक्ट्री में काम करता था। सोमवार को बारात आने वाली थी। सारी तैयारी पूरी हो गईं थी। नातेरिश्तेदार भी शादी वाले घर में मौजूद थे। उससे पहले ही बेटी की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:मुंबई में फंदे से लटकते पाए गए मां और 3 बेटियों के शव, महराजगंज में मचा कोहराम

बेटी की डोली की जगह घर से अर्थी उठी। बारात आने से पहले ही दीक्षा की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। हर कोई इस घटना से स्तब्ध है। दीक्षा की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने दीक्षा के शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इनकार कर दिया है।