Local Apple and Dragon Fruit Farming Initiatives in Sant Kabir Nagar जिले में होगी ड्रैगन फ्रूट और सेब के फलों की खेती, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsLocal Apple and Dragon Fruit Farming Initiatives in Sant Kabir Nagar

जिले में होगी ड्रैगन फ्रूट और सेब के फलों की खेती

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उत्तराखंड के रानीखेत, चौबटिया, हिमांचल और कश्मीर

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 5 May 2025 12:34 PM
share Share
Follow Us on
जिले में होगी ड्रैगन फ्रूट और सेब के फलों की खेती

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में उत्तराखंड के रानीखेत, चौबटिया, हिमांचल और कश्मीर से सेब स्थानीय बाजार में उपलब्ध होते हैं। यहां की मंडी में अधिकतर सेबों की आवक कश्मीर से होती है। अब जिले के सेब के बागान तैयार कर फलों का उत्पादन होगा। यहीं के खेतों में ड्रैगन फ्रूट की भी खेती होगी। उद्यान विभाग की इस योजना से लोगों को ताजा और शुद्ध सेब यहां पर मुहैया हो पाएगा। इसके लिए जिला उद्यान अधिकारी ने प्रोजेक्ट तैयार कर शासन में प्रस्ताव भेजा है। शासन से अनुमति मिलते ही किसानों का चयन कर खेती को अंतिम रूप दिया जाएगा।

वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय से एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के लिए व्यापक स्तर पर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। उद्यान विभाग परम्परागत खेती के साथ साथ अब नए फलों की खेती पर जोर दे रहा है। जिला उद्यान अधिकारी स्तर से जो विशेष प्रोजेक्ट तैयार किया है वह ड्रैगन फ्रूट और सेब की खेती है। जिला उद्यान अधिकारी ने चार हेक्टेयर खेत पर सेब की खेती करने के लिए खाका तैयार किया है। इसके अलावा एक हेक्टेयर क्षेत्रफल पर ड्रैगन फ्रूट की खेती की जाएगी। सेब के फलों की डिमांड हमेशा बनी रहती है। अब स्थानीय स्तर पर लोगों को ताजा फल मिलेगा तो इसकी भी डिमांड अधिक होगी। जिले में ड्रैगन फ्रूट का भी क्रेज बढ़ा दोनों फलों की खेती स्थानीय स्तर पर होने पर यहां के किसानों को फायद ही फायदा ही होगा। इन दो फलों के अलावा स्थानीय स्तर पर स्ट्राबेरी, मशरूम उत्पादन, ग्लैडिओलस, लेमनग्रास के साथ मौन पालन करने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। यहां से पूरे प्रस्ताव को शासन में भेज दिया गया है। वहां से अप्रूवल मिलते ही किसानों का चयन और फलों की बागवानी विकसित कराने के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। जिला उद्यान अधिकारी समुद्रगुप्त मल्ल ने कहा कि स्ट्राबेरी, सेब और ड्रैगन फ्रूट की खेती के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। मैदानी क्षेत्र के लिए सेब का फल उगाना अब आसान हो गया है। इसके लिए सेब की विशेष प्रजाति विकसित की गई है। इसी प्रकार यहां की मिट्टी में ड्रैगन फ्रूट और स्ट्राबेरी की भी खेती आसानी से की जा सकती है। इन फलों की खेती कर किसान अपनी आर्थिक आय को और बढ़ा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।