क्रेटा को टक्कर देने आ रही ये 3 धांसू मिड-साइज SUV, टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट; जानिए पूरी डिटेल्स
मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में एक नई मिड-साइज एसयूवी को इंट्रोड्यूस करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी को एरिना डीलरशिप के जरिए बेचेगी।

भारतीय ग्राहकों के बीच मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा हायराइडर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, मारुति सुजुकी से लेकर रेनॉल्ट और निसान जैसी कंपनियां आने वाले दिनों में अपने नए मिड-साइज एसयूवी मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में जल्द दस्तक देने वाली ऐसी ही 3 अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी के बारे में विस्तार से।
मारुति सुजुकी मिडसाइज एसयूवी
मारुति सुजुकी आने वाले महीनों में एक नई मिड-साइज एसयूवी को इंट्रोड्यूस करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी नई मिड-साइज एसयूवी को एरिना डीलरशिप के जरिए बेचेगी। मारुति की अपकमिंग 5-सीटर एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी एसयूवी से होगा। हालांकि, कंपनी ने अब तक इसका कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट
रेनॉल्ट भारतीय मार्केट में अपनी पॉपुलर एसयूवी रही डस्टर के न्यू-जनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में भारत में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि रेनॉल्ट डस्टर फेसलिफ्ट को पिछले साल भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
निसान मिडसाइज एसयूवी
निसान भी भारतीय मार्केट में अगले कुछ महीनो में नई मिड-साइज एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग निसान मिडसाइज एसयूवी में कंपनी पावरट्रेन के तौर पर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। हालांकि, इसके फीचर्स, पावरट्रेन और डिजाइन को लेकर ज्यादा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।