हो जाइए तैयार! मार्केट में एंट्री करने की तैयारी कर रही किआ की ये 4 धांसू कार; इनमें EV भी है शामिल
किआ इंडिया (Kia India) भारतीय मार्केट के लिए आने वाले सालों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी इस साल मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी।

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। बता दें कि किआ इंडिया (Kia India) भारतीय मार्केट के लिए आने वाले सालों में कई नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। वहीं, कंपनी इस साल मास-मार्केट ईवी सेगमेंट में भी एंट्री करेगी। कंपनी ने साल की शुरुआत भारतीय बाजार में Syros के लॉन्च के साथ की। आइए जानते हैं साल 2025-2026 में भारत में लॉन्च होने वाली किआ की अपकमिंग 4 कारों के बारे में विस्तार से।
Kia Clavis
किआ ने कंफर्म किया है कि कैरेंस फेसलिफ्ट को 'क्लैविस' नाम दिया जाएगा। अपकमिंग एमपीवी का पहला टीजर साझा करते हुए कंपनी ने कुछ डिजाइन डिटेल्स दिए हैं जिसमें नए 3-पॉड एलईडी हेडलैंप, रिफ्रेश्ड फ्रंट बम्पर और स्लीकर ग्रिल शामिल हैं। इसके अलावा, टीजर से पैनोरमिक सनरूफ और ADAS होने का भी पता चलता है। किआ क्लैविस 8 मई को लॉन्च होने जा रही है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें
Kia Carens EV
किआ जल्द भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार कैरेंस ईवी को पेश कर सकती है। किआ कैरेंस ईवी अगले महीने यानी जून, 2025 में लॉन्च हो सकती है। बता दें कि ईवी को पहले ही भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि कैरेंस ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।
Kia Syros EV
किआ सिरोस के लॉन्च के तुरंत बाद इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट के बारे में रिपोर्टें आने लगीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलेक्ट्रिक एसयूवी इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में भारतीय मार्केट में आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सिरोस ईवी सिंगल चार्ज करने पर लगभग 400 किलोमीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। किआ सिरोस ईवी का मार्केट में मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी जैसी कारों से होगा।
Kia Seltos Hybrid
किआ अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी सेल्टोस फेसलिफ्ट को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सेल्टोस फेसलिफ्ट को कई बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। उम्मीद है कि नई सेल्टोस अगले साल यानी 2026 में भारत में आएगी। पावरट्रेन के तौर पर हाइब्रिड सेल्टोस में स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप के साथ 1.5-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।