New Triumph Trident 660 Triple Tribute Edition pays homage to Isle of Man TT legend, check all details वापस आया इस लीजेंड बाइक का अवतार, ऐसे गजब फीचर्स कि आप भी कहेंगे– बस यही चाहिए, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Triumph Trident 660 Triple Tribute Edition pays homage to Isle of Man TT legend, check all details

वापस आया इस लीजेंड बाइक का अवतार, ऐसे गजब फीचर्स कि आप भी कहेंगे– बस यही चाहिए

ट्रॉयम्फ (Triumph) ने नेकेड बाइक (Middleweight Naked Bike) ट्राइडेंट 660 (Trident 660) का एक नया और खास वैरिएंट पेश किया है, जो कई गजब फीचर्स से लैस है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
वापस आया इस लीजेंड बाइक का अवतार, ऐसे गजब फीचर्स कि आप भी कहेंगे– बस यही चाहिए

ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रॉयम्फ (Triumph) ने अपनी लोकप्रिय मिडिलवेट नेकेड बाइक (Middleweight Naked Bike) ट्राइडेंट 660 (Trident 660) का एक नया और खास वैरिएंट पेश किया है। इसे ट्रॉयम्फ ट्राइडेंट 660 ट्रिपल ट्रिब्यूट एडिशन (Triumph Trident 660 Triple Tribute Edition) नाम दिया गया है, जो मोटरस्पोर्ट इतिहास की एक दिग्गज बाइक ‘Slippery Sam’ को ट्रिब्यूट है, जिसने Isle of Man TT रेस में 5 बार जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्स

शानदार नया लुक: रेसिंग से इंस्पायर डिजाइन

इस एडिशन का डिजाइन पूरी तरह रेसिंग की दुनिया से इंस्पायर है। इसमें सैफियर ब्लैक (Sapphire Black) बॉडी पर कोबाल्ट ब्लू (Cobalt Blue) और डियाब्लो रेड (Diablo Red) का ट्राई-कलर पेंट स्कीम दिया गया है।

फ्यूल टैंक पर बना '67' रेस नंबर उस 750cc ट्रायम्फ ट्राइडेंट को याद दिलाता है, जिसने 1970 के दशक में Isle of Man TT रेस में 5 लगातार जीत दर्ज की थी। डियाब्लो रेड (Diablo Red) अलॉय व्हील्स, ब्लैक फ्लाईस्क्रीन और स्पेशल ग्राफिक्स इसे अलग पहचान देते हैं।

फीचर्स जो बनाते हैं इसे और खास

इस स्पेशल एडिशन में कुछ बेहतरीन राइडिंग फीचर्स स्टैंडर्ड के रूप में दिए गए हैं।इसमें ट्रॉयम्फ शिफ्ट असिस्ट (Triumph Shift Assist) फीचर दिया गया है। इसका मतलब है कि बिना क्लच के गियर शिफ्ट करने की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा इसमें ऑप्टिमाइज्ड कॉर्नरिंग ABS (Optimised Cornering ABS) फीचर मिलता है, जो IMU सेंसर की मदद से ज्यादा सेफ ब्रेकिंग उपलब्ध कराता है।

इसमें क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) फीचर दिया गया है, जो लंबी यात्राओं के लिए बेहद आरामदायक फीचर है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control) और तीन राइडिंग मोड्स रोड (Road), रेन (Rain) और स्पोर्ट (Sport) फीचर्स मिलते हैं।

इसमें TFT डिस्प्ले के साथ माय ट्रॉयम्फ कनेक्टिविटी सिस्टम (My Triumph Connectivity System) मिलता है, जिससे नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल भी संभव है।

पावर और परफॉर्मेंस

हालांकि, डिजाइन में बदलाव किया गया है, लेकिन इस एडिशन का इंजन वही दमदार यूनिट है, जो स्टैंडर्ड Trident 660 में आता है। इसमें 660cc इनलाइन 3-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है, जो 81bhp की पावर और 63.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और क्विकशिफ्टर दिए गए हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे 41 mm Showa USD फोर्क्स और पीछे की तरफ प्री-लोड एडजेस्टेबल शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 310mm ड्यूल फ्रंट डिस्क और 255mm रियर डिस्क मिलता है।

ये भी पढ़ें:क्रेटा को टक्कर देने आ रही मारुति की ये धांसू SUV, जानिए संभावित डिटेल्स

कीमत और भारत में लॉन्च की संभावना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 8,595 (लगभग 7.26 लाख) है। अगर ट्रॉयम्फ (Triumph) इसे भारत में लॉन्च करता है, तो यह मौजूदा ट्राइडेंट 660 (Trident 660) की तुलना में थोड़ा महंगा होगा। लेकिन, रेसिंग स्टाइल और एडवांस फीचर्स को देखते हुए बाइक प्रेमियों के लिए यह कीमत वाजिब मानी जा सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।