तीसों वार्डों के सक्रिय सदस्यों की बैठक के लिए तैयारी में जुटे भाजपा
जमुई में भाजपा ने रविवार को एक निजी सभागार में नगर के तीसों वार्ड के सक्रिय सदस्यों की बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्षा सुनीता सिंह ने की। मुख्य उद्देश्य आगामी चुनाव में भाजपा की जीत के...

जमुई, नगर संवाददाता भारती जनता पार्टी के द्वारा शहर स्थित एक निजी सभागार में रविवार को नगर के तीसों वार्ड के सक्रिय सदस्यों की बैठक हेतु कोर कम्ेाटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के नगर अध्यक्षा सुनीता सिंह ने की। बैठक में दो दिनों के अंदर नगर के सभी वार्डों में सक्रिय सदस्यों की बैठक के लिए तैयार होने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने भी बैठक की तैयारी में अपना स्ंापूर्ण योगदान देने की बात कही। मौके पर जानकारी देते हुए नगर अध्यक्ष सुनीता सिंह ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में भाजपा के जीत हेतु सजगता के साथ प्रयासरत रखना है।
जिसके लिए अभी से ही सक्रिय सदस्यों को इस तैयारी में जुट जाना है। मौके पर रबिन्द्र कुमार सिंह, प्रमोद पाल, नगर महामंत्री धनंजय चन्द्रवंशी, राजेन्द्र यादव, प्रकाश कुमार वर्णवाल, रमन कुमार सिंह, मनीष वर्णवाल, धर्मेंद्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।