Illegal Soil Mining Rampant in Mehadawal Authorities Struggle to Contain Mafia Activities धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsIllegal Soil Mining Rampant in Mehadawal Authorities Struggle to Contain Mafia Activities

धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन

Santkabir-nagar News - मेंहदावल तहसील के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन जोरों पर है। यहां खनन माफिया खेत बराबर करने के नाम पर दिन-रात मिट्टी का खनन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों के पास खनन का कोई स्वीकृति पत्र नहीं...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरMon, 5 May 2025 05:56 AM
share Share
Follow Us on
धर्मसिंहवा क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध मिट्टी खनन

धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के धर्मसिहवा थाना क्षेत्र के मेहदूपार और बौरब्यास में खनन माफिया जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। उन पर प्रशासन का कोई असर नहीं देखने को मिल रहा है। लोगों की मानें तो कि खेत बराबर करने के नाम पर मिट्टी खुदाई करते हैं और अधिक दाम लेकर मिट्टी को बेच दे रहे हैं। मेंहदावल तहसील क्षेत्र के धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के बौरव्यास और मेहदूपार में अवैध मिट्टी खनन करने वालों का काफी बोलबाला है। यहां पर दिन और रात में जमकर मिट्टी का खनन किया जा रहा है। मिट्टी खनन को लेकर लोगों के पास किसी भी प्रकार का स्वीकृति पत्र या रॉयल्टी पेपर नहीं है।

क्षेत्र के लोगों की बात माने तो खनन माफिया खेत को बराबर करने के नाम पर खेतों से जमकर मिट्टी का खनन कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि मिट्टी खनन करने वाले दिन में तो दो तीन मशीन देखने को मिलता है लेकिन रात के समय में आधा दर्जन से ज्यादा मशीन और जेसीबी मिट्टी का खनन करती हैं। सबसे ज्यादा मिट्टी का खनन मेहदूपार, रैधरपार, पटना खास, खटहां, करहना, अमरहा, बरईपार, पुनया, हरैया व मुसहरा में किया जा रहा है। अवैध मिट्टी खनन से सरकार के राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। अवैध मिट्टी खनन को रोकने का अभियान चल रहा है। शनिवार को बखिरा क्षेत्र में दो लोडर पकड़कर कार्रवाई कर थाने पर खड़ा करा दिया गया है। धर्मसिंहवा क्षेत्र में भी जल्द ही अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। संजीव कुमार राय उपजिलाधिकारी मेंहदावल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।