घर से लापता किशोर का पांच दिन बाद भी सुराग नहीं
Fatehpur News - फतेहपुर में 17 वर्षीय किशोर प्रखर यादव 30 अप्रैल 2025 को घर से लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। किशोर के बाबा ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद गुमसुदगी दर्ज कर पुलिस...

फतेहपुर, संवाददाता। घर से अचानक लापता किशोर का पांच दिन बाद भी कोई पता नहीं लग सका। तमाम प्रयास के बाद सफलता नहीं मिलने पर किशोर के बाबा ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही निवासी 17 वर्षीय प्रखर यादव पुत्र देवेंद्र यादव उर्फ भुल्ली यादव 30 अप्रैल 2025 की शाम घर से निकला था लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन किशोर का कोई पता नहीं चला। वह किशोर को नाते रिश्तेदार समेत इधर उधर लगातार खोजबीन कर रहे हैं लेकिन सफलता नहीं मिली।
रविवार देर शाम किशोर के बाबा फूल सिंह यादव ने पुलिस को नाती के लापता होने की सूचना दी है। पुलिस का कहना है कि गुमसुदगी दर्ज कर लापता की तलाश कराई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।