बकरा चोरी कर भाग रहे तीन पकड़े गए, मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद।बेलहर थाना क्षेत्र के राजेबोहा में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग खेत में चर रहे बकरा को चुरा कर भागने लगे। बकरे की आवाज सु

राजघाट/बेलहर, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र के राजेबोहा में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग खेत में चर रहे बकरा को चुरा कर भागने लगे। बकरे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। तीनों को पुलिस को सौंप दिया। उक्त मामले में बेलहर पुलिस ने तीनों आरोपिंतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विदेशी पुत्र मंगरू शाम छह बजे के लगभग बकरी चरा रहे थे। बकरी चरते-चरते थोड़ी आगे निकल गई थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर पहुंचे और एक बकरा पकड़कर भागने लगे। बकरे की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम विरेन्द्र पासवान पुत्र राम अजोर, इंदल पुत्र राम किशुन, अनिल कुमार पुत्र रामवृक्ष निवासी डिगेश्वरनाथ थाना दुधारा बताया।
उक्त सभी आरोपितों को बेलहर थाने पर लाकर पुलिस को सौंप दिया गया। तीनों आरोपितों के पास से एक बकरा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो मोबाइल फोन बरामद किया गया। मामले में पुलिस ने तीनों आरोपिंतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।