hopes of reduction in petrol and diesel prices increased crude oil fell below 60 dollar पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीद बढ़ी, 60 डॉलर से भी नीचे आया कच्चा तेल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़hopes of reduction in petrol and diesel prices increased crude oil fell below 60 dollar

पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीद बढ़ी, 60 डॉलर से भी नीचे आया कच्चा तेल

Petrol-Diesel Price 5 May: कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। कच्चे तेल के दाम गिरने से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीद बढ़ी, 60 डॉलर से भी नीचे आया कच्चा तेल

Petrol-Diesel Price 5 May: कच्चा तेल 60 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे आ गया है। ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की उम्मीदें परवान चढ़ने लगी हैं। कच्चे तेल के दाम गिरने से पेट्रोल-डीजल सस्ता हो सकता है। इस बीचे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट कर दी हैं।

कच्चे तेल में गिरावट के बावजूद देश में कहीं भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज भी भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल पोर्ट ब्लेयर में है। यहां, पेट्रोल का दाम 82.46 और डीजल का दाम 78.05 लीटर है। जबकि, दिल्ली में पेट्रोल 94.77 और डीजल 87.67 रुपये पर स्थिर हैं।

क्या हैं क्रूड ऑयल के रेट

तेल उत्पादक देशों के ग्रुप ओपेक+ ने हाल ही में तेल की स्प्लाई बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे वैश्विक बाजार में तेल की कीमतें गिर गईं। अमेरिकी कच्चे तेल (WTI) के दाम 4% नीचे आ गए। वहीं, ब्रेंट क्रूड 3.79 पर्सेंट लुढ़क कर 58.79 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। इसका मतलब है कि दुनिया भर में तेल की सप्लाई बढ़ने से दामों पर दबाव पड़ रहा है।

क्या हैं क्रूड ऑयल के रेट

गर्मियों की शुरुआत के साथ पेट्रोल-डीजल की मांग बढ़ी

देश में डीजल की मांग में अप्रैल में करीब चार प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई माह की नकारात्मक या कम वृद्धि के बाद अप्रैल में गर्मियों की शुरुआत के साथ डीजल की खपत बढ़ी है। आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि से लगभग चार प्रतिशत अधिक है।

अप्रैल, 2023 की तुलना में खपत 5.3 प्रतिशत और कोविड-पूर्व की अवधि यानी 2019 की तुलना में इसमें 10.45 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं, अप्रैल, 2025 में पेट्रोल की खपत 4.6 प्रतिशत बढ़कर 34.35 लाख टन हो गई। पिछले साल चुनाव प्रचार के कारण पेट्रोल की खपत में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹82.46 प्रति लीटर

ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹90.87 प्रति लीटर

सिलवासा, दादरा और नगर हवेली: ₹92.37 प्रति लीटर

दमन, दमन और दीव: ₹92.55 प्रति लीटर

हरिद्वार, उत्तराखंड: ₹92.78 प्रति लीटर

रुद्रपुर, उत्तराखंड: ₹92.94 प्रति लीटर

उना, हिमाचल प्रदेश: ₹93.27 प्रति लीटर

देहरादून, उत्तराखंड: ₹93.35 प्रति लीटर

नैनीताल, उत्तराखंड: ₹93.41 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

भारत में सबसे सस्ता डीजल बेचने वाले शहर

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह: ₹78.05 प्रति लीटर

इटानगर, अरुणाचल प्रदेश: ₹80.38 प्रति लीटर

जम्मू, जम्मू और कश्मीर: ₹81.32 प्रति लीटर

संबा, जम्मू और कश्मीर: ₹81.58 प्रति लीटर

कठुआ, जम्मू और कश्मीर: ₹81.97 प्रति लीटर

उधमपुर, जम्मू और कश्मीर: ₹82.15 प्रति लीटर

चंडीगढ़: ₹82.44 प्रति लीटर

राजौरी, जम्मू और कश्मीर: ₹82.64 प्रति लीटर

स्रोत: इंडियन ऑयल

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।