महिला से 1 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी, हरिद्वार में प्रॉपर्टी-इन्वेस्टमेंट के नाम पर दिया झांसा
मकान और दुकान खरीदते हुए उसकी मुलाकात गौरव बंसल और उसकी मां मधु बंसल से हुई, जिन्होंने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया।

उत्तराखंड में ठगों ने नए-नए पैंतरे अजमाने शुरू कर दिए हैं। ठगों ने गैंग बनाकर एक महिला को प्रॉपर्टी-इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपयों का चूना लगा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हरिद्वार के ज्वालापुर जुर्स कंट्री निवासी महिला से कुछ लोगों ने गैंग बनाकर करीब एक करोड़ 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।
पीड़िता ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि एक पूरे गिरोह ने प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर उसका विश्वास जीता और किस्तों में मोटी रकम हड़प ली। जुर्स कंट्री ज्वालापुर निवासी महिला अवनीत कौर ने शिकायत कर बताया कि वह अपनी पैतृक संपत्ति बेचकर अपने छोटे बच्चों और वृद्ध मां के साथ हरिद्वार आकर बसी थी।
मकान और दुकान खरीदते हुए उसकी मुलाकात गौरव बंसल और उसकी मां मधु बंसल से हुई, जिन्होंने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताया। आरोप है कि गौरव बंसल ने प्रॉपर्टी दिखाने और इन्वेस्टमेंट के नाम पर पीड़िता से पहले नकद और फिर बैंक खाते से धीरे-धीरे लाखों रुपये वसूले। कुल मिलाकर कई खातों और व्यक्तियों को मिलाकर लगभग 70 लाख रुपये संपत्ति खरीदने के नाम पर दिए गए।
इसके बाद, गौरव और उसके जीजा अतुल गर्ग ने एक और संपत्ति का झांसा देकर करीब 57 लाख रुपये और ले लिए। इस दौरान फर्जी एग्रीमेंट और दस्तावेज भी तैयार कराए गए। पीड़िता ने अपनी तहरीर में जिन लोगों के नाम लिए हैं, उनमें गौरव बंसल, मधु बंसल, विजय बंसल, अंकित बंसल, विभोर बंसल, अतुल गर्ग, अनीता देवी और आशीष सिंगारी शामिल हैं।
जब पीड़िता ने बार-बार मकान या दुकान की रजिस्ट्री मांगी तो बहानेबाजी शुरू कर दी। आरोप है कि जब दबाव बढ़ा तो आरोपियों ने धमकियां देना शुरू कर दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसे झूठे मुकदमा में फंसा देने की धमकियां भी दी। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।