Residents of Mubarakpur Kotwa Demand Drainage Solutions Amid Railway Land Issues मांग रहे थे नाला, टूटने लगे मकान देखने पहुंचे सांसद, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsResidents of Mubarakpur Kotwa Demand Drainage Solutions Amid Railway Land Issues

मांग रहे थे नाला, टूटने लगे मकान देखने पहुंचे सांसद

Prayagraj News - प्रयागराज के झलवा स्थित मुबारकपुर कोटवा के लोग रेलवे की जमीन पर नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। रेलवे ने तीन मकानों को तोड़ दिया और अन्य पर लाल निशान लगा दिए हैं। सांसद प्रवीण पटेल ने गांव में जल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
 मांग रहे थे नाला, टूटने लगे मकान देखने पहुंचे सांसद

प्रयागराज। झलवा स्थित मुबारकपुर कोटवा के लोग गांव के पानी निकासी के लिए रेलवे की जमीन पर नाला निर्माण की मांग कर रहे हैं। रेलवे ने अपनी जमीन पर बने तीन मकानों को तोड़ दिए। रेलवे लाइन किनारे एक दर्जन मकानों पर लाल निशान लगाया गया है। निशान लगने के बाद गांव में खलबली मच गई है। फूलपुर के सांसद प्रवीण कुमार पटेल रविवार को गांव का दौरा करने पहुंचे तो रेलवे की तरफ से की गई कार्रवाई का पता चला। प्रयागराज-नई दिल्ली खंड पर गांव के बीच से चौथी लाइन बिछाई गई। इससे गांव के गंदे पानी की निकासी रुक गई।

जलभराव होने लगा तो गांव के लोगों ने नाला बनाने की मांग की। गांव की समस्या को ध्यान में रखकर नगर निगम ने रेलवे की जमीन पर नाला निर्माण शुरू कर दिया। इसकी जानकारी होने पर बगैर एनओसी के नाले के निर्माण को एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने रुकवा दिया। नाले के निर्माण की अनुमति देने के लिए प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा। नाला निर्माण के लिए नगर निगम ने भी एनओसी मांगी। गांव के लोगों ने बताया कि एक दिन रेलवे की टीम ने लाइन किनारे मकानों के हिस्से तोड़ने का अल्टीमेटम दिया। गांव वालों के अनुसार एक मई को कुछ लोग आए और रेलवे लाइन किनारे बने तीन मकानों का हिस्सा तोड़ दिया। बाकी मकानों पर लाल निशान लगाकर 72 घंटे में तोड़ने का अल्टीमेटम दिया। सांसद प्रवीण पटेल गांव में पहुंचे तो लोगों ने जल निकासी की समस्या और मकान तोड़ने की जानकारी दी। नगर निगम कार्यकारिणी के पूर्व उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि सांसद ने रेलवे लाइन किनारे प्रयागराज मंडल के अधिकारियों से बात कर कार्रवाई रोकने का आग्रह किया। सांसद ने अधिकारियों को कहा कि लाइन किनारे कई परिवार चार पीढ़ियों से रह रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।