Power Bike Craze in Prayagraj Youths Buy High-Speed Motorcycles Worth Millions पावर बाइक का क्रेज : युवाओं में बढ़ती रफ्तार की दीवानगी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPower Bike Craze in Prayagraj Youths Buy High-Speed Motorcycles Worth Millions

पावर बाइक का क्रेज : युवाओं में बढ़ती रफ्तार की दीवानगी

Prayagraj News - प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव।संगमनगरी की सड़कों पर फर्राटा भरती पावर बाइक आम हो गई हैं। युवाओं में इस कदर क्रेज बढ़ रहा है कि हर साल इनकी संख्या में इज

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 5 May 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
पावर बाइक का क्रेज : युवाओं में बढ़ती रफ्तार की दीवानगी

प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव संगमनगरी की सड़कों पर फर्राटा भरती पावर बाइक आम हो गई हैं। युवाओं में इस कदर क्रेज बढ़ रहा है कि हर साल इनकी संख्या में इजाफा हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में 10 से अधिक हाई स्पीड बाइकों की बिक्री हुई है, जिसमें सबसे महंगी बाइक की कीमत 16 लाख रुपये से अधिक है। सबसे ज्यादा चर्चा में रही निंजा जेडएक्स 10आर, जिसकी कीमत ₹16.79 लाख है। इसी के साथ निंजा जेडएक्स 6आर भी ₹11.20 लाख रुपये में खरीदी गई। इसके अलावा जेड900 बाइक ₹9.38 लाख में खरीदी गई। युवाओं के बीच सबसे ज्यादा डिमांड में रॉयल इनफील्ड की सुपर मिटिओर 650 रही।

पांच लोगों ने इसकी खरीदारी की है। इस बाइक ₹3.79 लाख से ₹3.94 लाख तक है। इससे पूर्व के वर्षों में इससे भी महंगी बाइक खरीदी गईं। शहर में 35 लाख कीमती बाइक डुकाटी स्ट्रीटफाइटर वी4 एसपी भी नजर आई है। कोट युवाओं में पावर बाइक का क्रेज है। महंगी बाइकों का प्रयागराज में पंजीकरण हुआ है। बाइक सवार युवकों को यातायात नियमों के लिए प्रति जागरूक भी किया जाता है। राजीव चतुर्वेदी, एआरटीओ, प्रशासन बैंककर्मी की बाइक से खुला था 24 करोड़ का घोटाला युवाओं में पावर बाइक के इसी क्रेज के बीच एक हैरान करने वाली घटना भी सामने आई थी। ऐक्सिस बैंक में काम करने वाले मैनेजर कमाल एहसन ने आठ लाख की पावर बाइक खरीदी थी। उसकी बाइक देखकर ही किसी ने बैंक में शिकायत की थी। बैंक में जांच हुई तो शुआट्स का 24 करोड़ का घोटाला सामने आया था। इसके बाद ऐक्सिस बैंक के जनरल मैनेजर ने आरोपी कमाल एहसन और शुआट्स के कर्मचारी के खिलाफ 24 करोड़ गबन का मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।