diljit dosanjh made fun video on met gala 2025 invitation card, users say write your scripts दिलजीत ने मेट गाला इनविटेशन कार्ड पर किया मजाक, यूजर्स बोले-कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट खुद लिखो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडdiljit dosanjh made fun video on met gala 2025 invitation card, users say write your scripts

दिलजीत ने मेट गाला इनविटेशन कार्ड पर किया मजाक, यूजर्स बोले-कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट खुद लिखो

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला के इनविटेशन कार्ड पर एक मजाकिया वीडियो शेयर कर अपना प्लान बताया है। ये वीडियो सुपरस्टार के फैंस ने पसंद करते हुए उन्हें कॉमेडी स्टार बताया है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
दिलजीत ने मेट गाला इनविटेशन कार्ड पर किया मजाक, यूजर्स बोले-कॉमेडी फिल्मों की स्क्रिप्ट खुद लिखो

पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने अनोखे अंदाज के लिए मशहूर हैं। एक्टर अपने फैंस के साथ अक्सर मजेदार वीडियोज शेयर करते हैं। इस बार दिलजीत ने मेट गाला के इनविटेशन कार्ड पर एक मजाकिया वीडियो शेयर किया है जो उनके फैंस को पसंद आ रहा है। आज शाम अमेरिका के न्यूयॉर्क में होने वाले मेट गाला में दिलजीत अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। उन्होंने अपनी मेट गाला की तैयारियों के बारे में बात करते हुए वीडियो शेयर किया है।

दिलजीत ने बताया मेट गाला का प्लान

दिलजीत इस समय अमेरिका के न्यूयॉर्क में हैं और उन्होंने अपने होटल के कमरे से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें मेट गाला का इनविटेशन कार्ड हाथ में पकड़े देखा जा सकता है। इस वीडियो में एक्टर मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि अब उन्हें किसी को भी अपनी शादी का कार्ड भेजने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनके पास सबसे प्रतिष्ठित मेट गाला का इनवाइट है। दिलजीत ने ये भी बताया कि इवेंट का थीम है – “Black Dandyism” और वो LeBron James, ASAP Rocky और वोग की एडिटर Anna Wintour के साथ बैठने वाले हैं। एक्टर ने फिर मजाक में कहा कि यहां एक कार्ड पर ही एक ही जा सकता है, इंडियन शादी की तरह हर प्लेट का हिसाब है।

दिलजीत के मजाकिया अंदाज के फैन हुए सोशल मीडिया यूजर्स

दिलजीत के इस वीडियो को पसंद करने वाले सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘एक पंजाबी मेट गाला का फैशन बदलने वाला है,’ एक अन्यय ने लिखा, ‘पंजाबी पहुंच गए मेट गाला अब तगड़ा स्वैग दिखेगा’, एक औ यूजर ने लिखा, ‘कॉमेडी फिल्में खुद लिख लिया करो, जोक्स कमाल के हैं।’

बता दें, मेट गाला हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होता है और इसे वोग की एडिटर Anna Wintour होस्ट करती हैं। इस साल के रेड कार्पेट पर दिलजीत के साथ शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और कियारा आडवाणी भी नजर आने वाली हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।