Anupama 5 May: अनुपमा की वजह से राही-प्रेम में होगी बहस, किंजल के लिए सबसे भिड़ेगी उसकी सास
Anupama 5 May 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड वसुंधरा कोठारी की घटिया हरकतों और अनुपमा की अपनी बहू की इज्जत के लिए लड़ाई के नाम रहेगा।

Anupama 5 May 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल में सोमवार को वसुंधरा कोठारी घटियापन की हदें पार करती नजर आएगी और किंजल का भी अपमान होगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल के आज 5 मई 2025 के एपिसोड में आप देखेंगे कि वसुंधरा कोठारी राही के सामने उसकी मां पर लांछन लगाएगी और उसके चरित्र पर सवाल उठाएगी। वह कहेगी कि हम बड़े लोग हैं इसलिए बड़प्पन दिखाते हुए हमने उस छोटे आदमी राघव को माफ कर दिया, लेकिन तुम्हारी मां क्या कर रही है। वो उस आदमी को अपने यहां जगह दे रही है। पता नहीं क्या रिश्ता है दोनों के बीच।
प्रेम और राही में फिर होगी बहस
राही अपनी मां के खिलाफ ऐसी कड़वी बातें नहीं सुन पाएगी और वहां से चली जाएगी। बाद में प्रेम और राही के बीच फिर एक बार बहस होगी। प्रेम समझाने की कोशिश करेगा, लेकिन राही कहेगी कि वह उसकी बात समझ ही नहीं पा रहा है। उसे राघव का चेहरा देखते ही दिक्कत हो रही है तो वह क्या करे। घर में पाखी और लीला बा माही के बारे में बात करेंगी और उधर अनुपमा को यह देखकर खुशी होगी कि राघव अनु की रसोई की सेल बढ़ाने का प्लान बना रहा है। अनुपमा को इसी बीच मोहल्ले से एक गोदभराई का न्यौता आएगा।
अनुपमा के चरित्र पर उठेंगे सवाल
अनुपमा अपनी बहू किंजल और सास लीला के साथ फंक्शन में पहुंचेगी तो यहां पर लोग उसके और राघव के बारे में तरह-तरह की बातें करने लगेंगे। इतना ही नहीं किंजल भी औरतों को अपने बारे में बातें करते हुए सुनेगी। एक औरत कहेगी कि इस चोर को अपने फंक्शन में क्यों बुलाया है। दूसरी कहेगी कि अगर आज कुछ चोरी हो गया तो उसका जिम्मेदार कौन होगा। किंजल कोई जवाब नहीं देगी। बातें पाखी की बेटी के बारे में भी उड़ेंगी लेकिन वह अपनी बातों से सामने वाले का मुंह बंद कर देगी। इसी बीच एक औरत की जूलरी चोरी हो जाएगी।
किंजल को होगा अपनी सास पर गर्व
वह बिना देर किए किंजल पर आरोप लगा देगी। किंजल बुरी तरह घबरा जाएगी और तभी बाहर खड़ी अनुपमा को कुछ गड़बड़ होने का अहसास होगा। वह अंदर पहुंचेगी तो महसूस करेगी कि उसकी बहू को लगातार टारगेट किया जा रहा है। अनुपमा गुस्से में इस औरत को एक के बदले 10 बातें सुनाएगी और कहेगी कि अगर तलाशी होगी तो सिर्फ मेरी बहू की नहीं होगी बल्कि सभी की होगी। लेकिन बाद में चोरी हुआ नेकलेस एक बच्ची के पास मिलेगा और उसने अपनी डॉल को पहनाया होगा। अनुपमा सभी लोगों से माफी मंगवाएगी और किंजल को अपनी सास पर गर्व महसूस होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।