बॉलीवुड सेलेब्स नहीं करते सलमान खान को सपोर्ट? रितेश देशमुख बोले- वह हमेशा मुझे...
सलमान खान ने हमेशा अपने दोस्तों और उनके परिवार वालों को सपोर्ट किया है। इतना ही नहीं वह इंडस्ट्री में किसी को भी जब मदद की जरूरत पड़ती है तो हमेशा उनके साथ खड़े होते हैं।

रितेश देशमुख हाल ही में फिल्म रेड 2 में नजर आए हैं। फिल्म में वह विलन बने हैं। रितेश और सलमान खान का काफी अच्छा बॉन्ड है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। अब रितेश ने सलमान खान के उस कमेंट पर रिएक्ट किया है जिसमें एक्टर ने कहा था कि उन्हें इंडस्ट्री में कम सपोर्ट मिलता है जबकि वह हमेशा सबको सपोर्ट करते हैं।
सलमान को लेकर बोले रितेश
नयनदीप रक्षित को दिए इंटरव्यू में रितेश ने कहा, 'शायद वह सही हैं। वह हमेशा मुझे कॉल करते हैं और कहते हैं अभी मुझे अपना ट्रेलर भेजो। वह हमेशा यह ध्यान रखते हैं कि वह आपके लिए कुछ करें और ऐसे ही वह इंसान हैं। एक इंसान होने के नाते हम हमेशा अपने लोगों का सपोर्ट करते हैं जो हमारे साथ हैं और उनका भी जो नहीं हैं।'
शाहरुख-अभिषेक के साथ रिश्ता
रितेश ने आगे इंडस्ट्री में उन्हें मिल रहे सपोर्ट को लेकर कहा, 'लोग हमेशा मेरा सपोर्ट करते हैं और इसके उदाहरण में सलमान खान का नाम भी शामिल है। मेरी पहली फइल्म लाल भारी से वेद तक। जब मैं अपना प्रोडक्ट लॉन्च कर रहे था इमैजिन मीट्स उसमें शाहरुख खान भी आए थे। तो ऐसे ही रिश्ते हैं इसलिए मुझे कभी ऐसी फीलिंग नहीं आई कि कोई मेरे साथ नहीं रहा है। मुझे पता है अभिषेक बच्चन सिर्फ एक कॉल दूर हैं।'
क्या बोले थे सलमान
बता दें कि सलमाम से एक इवेंट में पूछा गया था कि वह जैसे हमेशा सबकी फिल्मों को प्रमोट करते हैं, लेकिन उन्हें वैसा सपोर्ट नहीं मिलता है उनकी फिल्मों को लेकर तो इस पर सलमान ने कहा था, 'दूसरों को लगता है कि मुझे जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन जरूरत सबको पड़ती है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।