Saif Ali Khan Sister Saba Pataudi Sends Big Love To Nephew Ibrahim Rumoured Girlfriend Palak Tiwari सबा पटौदी ने भतीजे इब्राहिम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी पर लुटाया ढेर सारा प्यार, कहा- मुझे यकीन है तुम..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan Sister Saba Pataudi Sends Big Love To Nephew Ibrahim Rumoured Girlfriend Palak Tiwari

सबा पटौदी ने भतीजे इब्राहिम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी पर लुटाया ढेर सारा प्यार, कहा- मुझे यकीन है तुम...

पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दोनों ही लंबे समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर डिनर डेट या मूवी डेट पर एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में अपने अफेयर को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 04:28 PM
share Share
Follow Us on
सबा पटौदी ने भतीजे इब्राहिम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी पर लुटाया ढेर सारा प्यार, कहा- मुझे यकीन है तुम...

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह ही इंडस्ट्री में पहचान बना रही हैं। हाल ही ही में पलक तिवारी की फिल्म भूतनी 1 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पलक की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों और क्रिक्टस की तरफ से फिल्म को अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में प्रशंसा करने वालों में दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की बेटी सबा पटौदी भी शामिल हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की पूरी कास्ट की बहुत प्रशंसा की, जिसमें पलक तिवारी की एक्टिंग की खासतौर पर सराहना की है।

मुझे यकीन है कि तुम शानदार हो

सबा पटौदी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म भूतनी का 15 सेकंड लंबा टीजर शेयर किया। इसके साथ ही सबा ने अपनी पोस्ट में पूरी कास्ट के लिए बधाई लिखी है। सबा ने पोस्ट में खासतौर पर पलक तिवारी की तारीफ करते हुए और उनके लिए अपनी प्रशंसा व्यक्त करते हुए लिखा, "बधाई हो। मुझे यकीन है कि तुम शानदार हो। पलक...तुम्हारी एक्टिंग मुझे बहुत पसंद है। मुझे लगता है कि तुम कमाल की हो, माशाअल्लाह।" इस पोस्ट के बाद एक बार फिर से पलक और इब्राहिम अली खान के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है।

संजय की भी करी तारीफ

इसके अलावा सबा ने फिल्म के अन्य कलाकारों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, "सनी तुम कमाल हो। संजय हमेशा शानदार होते हैं। एम... तुम बेहतरीन हो। मैं इसे जल्द ही जरूर देखूंगी...! बेहतरीन रिव्यू सुनी है और मैं रोमांचित हूं कि यह सिनेमाघरों में इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है... आखिरकार, यह मेरे जन्मदिन पर रिलीज हुई है! और अब और शो, जरूर देखें!"

सबा पटौदी

पलक आर इब्राहिम के रिश्ते की चर्चा

बता दें कि पलक तिवारी और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान दोनों ही लंबे समय से अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को अक्सर डिनर डेट या मूवी डेट पर एक साथ स्पॉट किया जाता है। ऐसे में अपने अफेयर को लेकर चर्चा काफी जोरों पर है। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर बात नहीं की है। ऐसे में अब इब्राहिम की बुआ सबा खान का पलक की तारीफ करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।