bigg boss 18 chum darang says people used to call her momo then started calling corona virus ‘पहले मोमो बोलते थे फिर कोरोना वायरस कहने लगे’, चुम दरांग ने निकाला नस्लवाद पर गुस्सा, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 18 chum darang says people used to call her momo then started calling corona virus

‘पहले मोमो बोलते थे फिर कोरोना वायरस कहने लगे’, चुम दरांग ने निकाला नस्लवाद पर गुस्सा

चुम दरांग अरुणाचल के लोगों के साथ होने वाले नस्लवाद से दुखी हैं। उन्होंने बताया कि वह बहुत बार ये सब झेल चुकी हैं और अब पलटकर जवाब देती हैं। लोग उन्हें मोमो तो कभी कोरोना वायरस कहकर बुली कर चुके हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:11 PM
share Share
Follow Us on
‘पहले मोमो बोलते थे फिर कोरोना वायरस कहने लगे’, चुम दरांग ने निकाला नस्लवाद पर गुस्सा

बिग बॉस 18 से घर-घर फेमस हुईं चुम दरांग को दुख है कि नॉर्थ ईस्ट के लोगों का मजाक उड़ाया जाता है। रीसेंट बातचीत में उन्होंने बताया कि पहले उन लोगों को मोमो कहा जाता था और बाद में कोरोना वायरस कहा जाने लगा। चुम बोलीं कि वह भी बाकी लोगों की तरह रोजाना राष्ट्रगान गाती रही हैं। वे लोग भारत का हिस्सा हैं और अपने ही देश में रेसिजम झेलना पड़ता है।

कुछ लोग जानबूझकर करते हैं नस्लवाद

चुम दरांग जूम टीवी से बात कर रही थीं। वह बोलीं, 'नॉर्थ ईस्ट के लोगों को अपनाया जाना बहुत जरूरी है। टीवी और सिनेमा बहुत बड़ी चीज है क्योंकि यह हर घर तक पहुंचता है। इसकी रीच बहुत ज्यादा है।' चुम ने बताया कि कैसे उन्होंने भी रेसिजम झेला है। चुम बोलती हैं, 'मैंने बहुत नस्लवाद झेला है लेकिन मैं उन कहानियों की गहराई में नहीं पड़ना चाहती क्योंकि ऐसा लगता है कि मैं विक्टिम बन रही हूं। असल में रेसिजम और भेदभाव से कुछ लोग वाकई वाकिफ नहीं हैं और कुछ ये जानबूझकर करते हैं।'

खुद पर आनी चाहिए शरम

चुम बोलीं, 'जब मैं बोलती हूं कि मैं अरुणाचल से हूं मतलब मैं इस देश की हूं। अगर फिर भी आपको नहीं समझ आता और पूछते रहते हैं तो खुद पर शरम आनी चाहिए। आपने हर दिन राष्ट्रगान गाया है और मैंने भी गाया है। मुझे भारतीय होने पर गर्व है और यह मुझसे कोई नहीं छीन सकता।'

लोग बुलाने लगे कोरोना वायरस

चुम खुद को मिलने वाले भद्दे कमेंट्स पर बोलीं, 'पहले लोग मोमो जैसे कमेंट्स करते थे बाद में लोग कोरोना वायरस बोलने लगे, क्योंकि वो चीन से आया था। ऐसी मानसिकता से मुझे चिढ़ होती है लेकिन मुझे जवाब देना अच्छी तरह से आता है। मैंने ऐसा कई बार किया भी है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।