डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा की लगातार दूसरी जीत
चाईबासा में ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत, सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल ने आइडियल इंग्लिश स्कूल को 8 विकेट से हराया। आइडियल इंग्लिश स्कूल ने 12.3 ओवर में 56 रन बनाए, जबकि डी ए...
चाईबासा। ज्ञानचंद जैन अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत सोमवार को खेले गए मैच में सुरजमल जैन डी ए वी पब्लिक स्कूल चाईबासा ने आइडियल इंगलिश स्कूल जगन्नाथपुर को आठ विकेट से पराजित किया। डी ए वी चाईबासा की ये लगातार दूसरी जीत है। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आइडियल इंगलिश स्कूल की पूरी टीम 12.3 ओवर में 56 रन बनाकर आल आउट हो गई। हितेश वैद्य ने 9 रन देकर चार विकेट तथा दिव्यांश यादव ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। डी ए वी चाईबासा ने कप्तान हितेश वैद्य के 40 नाबाद रनों की पारी की बदौलत 5.4 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 59 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
हितेश वैद्य को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।