बसपा सुप्रीमो मायावती को पांचवी बार सीएम बनाने को दिलाया संकल्प
Saharanpur News - देवबंद में बहुजन समाज पार्टी की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल और पूर्व राज्यसभा सांसद बाबु मुनकाद अली ने मिशन 2027 के तहत कार्यकर्ताओं को गांवों की ओर चलने...

देवबंद। बहुजन समाज पार्टी की सोमवार को मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें बसपा के नेशनल कोआर्डिनेटर रणधीर सिंह बेनीवाल एवं पउप्र. प्रभारी पूर्व राज्यसभा सांसद बाबु मुनकाद अली ने मिशन 2027 की सफलता को कार्यकर्ताओं से चलो गांव की ओर मिशन का आह्वान किया। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से सेक्टर कमेटी गठन करने को निर्देशित किया। गांव कुरडी में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में पूर्व सीएम मायावती के निर्देश पर चलो गांव की ओर सेक्टर कमेटिया गठित करने को निर्देशित किया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को 2027 में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को पुन: उप्र. का सीएम बनाने का संकल्प दिलाया गया।
बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया गया। मंडल प्रभारी सरफराज राइन, डा. कमल राज सिंह, राजेश प्रधान, जिलाध्यक्ष जगपाल सिंह, जिला अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गौतम, जिलाध्यक्ष सुनील जाटव, सोनित प्रधान, रजनीश उजाला, सतीश कुमार, बृजपाल, मोहम्मद कलीम अंसारी, अमित त्यागी, सुशील जायसवाल, डा. मुकेश कुमार और सुभाष चंद्र सहित अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।