धार्मिक अनुष्ठानों के साथ मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा
Shamli News - धार्मिकनगर की सरस्वती बिहार कालोनी के शिव मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठानो हवन पूजन के बीच श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण, दुर्गा माता की मूर्तियों की प्र

नगर की सरस्वती बिहार कालोनी के शिव मन्दिर में धार्मिक अनुष्ठानो हवन पूजन के बीच श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण, दुर्गा माता की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हुई प्राण प्रतिष्ठ के पश्चात सोमवार को महाआरती, भण्डारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रृद्धालु नर नारियो ने पुष्प वर्षा कर भजनो के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बनाए रखा। विगत एक सप्ताह से मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठ अनुष्ठान प. देवेन्द्र शर्मा, प. हरिओम शर्मा के सानिध्य मे विद्वान पड़ितो द्वारा कराया जा रहा था। सोमवार को श्री राम दरबार, लक्ष्मी नारायण भगवान, माँ भगवती की प्रतिमाओं को धार्मिक अनुष्ठानो हवन, पूजन के साथ प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गई तथा महा आरती का आयोजन किया गया।
जिसमें नगर के साथ साथ ग्रामिण अंचल से आये श्रृध्धालुओं नर नारियो ने सहभागिता कर पुष्पवर्षा करते हुये भजनो के उद्घोष के वातावरण को भक्त मय बनाए रखा। कार्य क्रम मे प. रविकांत शर्मा प. सिदार्थ शर्मा सहयोगी रहे। प्राण प्रतिष्ठा कार्य क्रम में वीर सिंह राणा, ठा. सुशील सिंह, बोबी राणा, सहदेव सिंह, अशोक राणा, कुलदीप राणा, आशिष राणा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।