माहिरा होम्स के पांच हजार फ्लैट खरीदारों का इंतजार और बढ़ा
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माहिरा होम्स समूह के मालिक पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। फ्लैट खरीदारों को अब उनके फ्लैट मिलने का और इंतजार करना होगा। सरकार से सवाल है कि प्रभावित...

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए माहिरा होम्स समूह के मालिक पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार किया है। इससे एक तरफ जहां फ्लैट खरीदार खुश हैं, वहीं, छौक्कर की गिरफ्तारी से अब उन्हें फ्लैट मिलने का इंतजार और आगे बढ़ता नजर आ रहा है। खरीदारों का सवाल यह है कि हरियाणा सरकार करीब पांच हजार प्रभावित परिवारों के फ्लैट का सपना पूरा करवाने के लिए क्या कदम उठाएगी। माहिरा होम्स समूह ने हरियाणा सरकार की किफायती आवास नीति के तहत सेक्टर-63ए, 68, 95, 103 और 104 में रिहायशी परियोजनाओं को लांच किया था।
इसमें करीब पांच हजार फ्लैट हैं। पिछले ढाई साल से इन परियोजनाओं पर निर्माण बंद है। इस समूह से प्रभावित परिवार कभी नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग कार्यालय तो कभी हरियाणा रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (हरेरा) कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें कोई राहत भरा जवाब नहीं मिला है। खास बात यह है कि कुछ प्रभावित परिवार तो मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिल चुके हैं। किसी ने भी इन परियोजनाओं को पूरा करने की तरफ कदम नहीं बढ़ाया है। सेक्टर-68 स्थित माहिरा होम्स में करीब 1500 फ्लैट हैं। इन फ्लैट मालिकों से करीब 400 करोड़ रुपये माहिरा होम्स समूह की तरफ से वसूले जा चुके हैं। ये परियोजना साल 2018 में लांच हुई थी। नियमानुसार चार साल के अंदर फ्लैट मिल जाना चाहिए था, लेकिन अब सात साल बीतने को हैं। मौजूदा समय में 60 प्रतिशत निर्माण हुआ है। इस तरह सेक्टर-63ए, 95, 103 और 104 की रिहायशी परियोजनाओं में करीब 3500 फ्लैट खरीदारों से करीब 500 करोड़ रुपये वसूल किए जा चुके हैं। अब तक किसी परियोजना में पांच प्रतिशत तो किसी में दस प्रतिशत निर्माण हुआ है। लाइसेंस और पंजीकरण रद्द हो चुका इन परियोजनाओं का लाइसेंस नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने रद्द कर दिया है, जबकि हरेरा ने इनका पंजीकरण रद्द कर दिया है। इस समूह पर आरोप है कि इसने फर्जी दस्तावेज के आधार पर लाइसेंस लिए हैं। लाइसेंस लेने में फर्जी बैंक गारंटी का इस्तेमाल किया है। बेटी की शादी में करोड़ों रुपये खर्च किए ईडी ने जांच में पाया है कि पूर्व विधायक ने अपनी बेटी की शादी आलीशान तरीके से की। फ्लैट खरीदारों से ली गई करोड़ों रुपये की राशि को बैंक खातों से निकालकर शानोशौकत दिखाई। करोड़ों रुपये का सोना खरीदा गया। अपनी बेटी की शादी में पूर्व विधायक ने कई बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों को बुलाया था। संपत्ति जब्त कर चुकी ईडी ईडी ने जांच में 113 करोड़ रुपये की हेराफेरी पाई है। इस समूह की 45 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है। पिता-पुत्रों के नाम पर 13 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। इसमें खेतीहर जमीन तीन एकड, 2487 वर्ग मीटर का एक व्यावसायिक प्लॉट, आठ रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। यह संपत्तियां, दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पानीपत में है। खरीदार बोले, समाधान निकाला जाएं फ्लैट खरीदार हरविंद्र सिंह का कहना है कि बिल्डर और अधिकारियों ने मिलीभगत करके पांच हजार परिवारों को फंसाया है। इस मामले की निष्पक्ष जांच करते हुए प्रभावित परिवारों को न्याय दिलवाया जाए। उन्हें घर दिलवाया जाए। समाधान निकालकर परियोजना को शुरू करवाया जाए। फ्लैट खरीदार ध्रुव कपूर कहते हैं कि पांच हजार परिवार फ्लैट मिलने का सपना देख रहे हैं। बैंक की ईएमआई दे रहे हैं। घर का किराया दे रहे हैं। हरियाणा सरकार को हस्तक्षेप करके प्रभावित परिवारों की तरफ ध्यान देने की जरूरत है। कोट्स दोषियों को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए था। सच्चा न्याय तभी होगा, तब प्रभावित परिवारों का घर का सपना साकार होगा। रुकी हुई परियोजनाओं को पूरा किया जाएगा। हरियाणा सरकार से अपील है कि वे हस्तक्षेप करके इन परियोजनाओं को पूरा करवाए। - नितिन खुराना, प्रधान, माहिरा होम्स फ्लैट बायर्स एसोसिएशन, सेक्टर-68
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।