सभापति ने की रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यो की समीक्षा
Shamli News - सोमवार को लखनऊ रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें वर्षभर के कार्यों की समीक्षा की गई। सभापति कुशांक चौहान ने जरूरतमंदों की मदद के लिए किए गए सराहनीय कार्यों की चर्चा की। उन्होंने नई...

सोमवार को सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में लखनऊ रेड क्रॉस सोसाइटी हैडक्वाटर के निर्देश पर रेड क्रॉस सोसाएटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यो की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यकारणी के गठन पर चर्चा की गई। सोमवार को रेड क्रॉस सोसाइटी के सभापति कुशांक चौहान की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभापति कुशांक चौहान ने पूरे वर्ष किए कार्यो की समीक्षा की। उन्होने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा जिले में अनेकों सराहनीय कार्य किए गए है।
जिसके माध्यम से जरूरतमंदों की मदद की गई है। आगे भी सभी सदस्यों से बेहतर कार्य करने की अपेक्षा है। उन्होने कहा कि जल्द की नई कार्यकारणी की घोषणा भी की जायेगी। इस अवसर पर सभापति कुशांक चौहान, सचिव डा. अथहर जमील, कोषाध्यक्ष डा. रश्मिकांत जैन, वाइस चेयरमैन डा. हरिओम पाठक, कार्यालय प्रभारी अस्थाना बाबू, वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रभात भार्गव, पंकज गुप्ता, आलोक चौहान, वंश दीवाना, डा. जनेश्वर चौहान, वीणा अग्रवाल, जितेंद्र, रवि चौहान, डा. अक्षय कुमार, विनीत सैनी, अलका चौहान, श्वेता तोमर, विशाल, अजय, विपिन, अनस, डा. नदीम, डा. शावेज, डा. शबनम आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।