Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsBJP Workers Educated on Democratic System by MLA Suresh Pasi
अमेठी-कार्यकर्ताओं को कराया विधानसभा का भ्रमण
Gauriganj News - जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी ने सोमवार को शुकुल बाजार के 152 भाजपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा का भ्रमण कराया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजTue, 6 May 2025 12:17 AM

शुकुल बाजार। भाजपा कार्यकर्ताओं को लोकतांत्रिक व्यवस्था की जानकारी देने के लिए जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी द्वारा सोमवार को शुकुल बाजार मंडल के 152 भाजपा कार्यकर्ताओं को लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश विधानसभा ले जाकर परिसर, सदन कक्ष और अन्य विधायी अनुभागों का भ्रमण कराया। इस अवसर पर विधायक द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। विधायक सुरेश पासी ने बताया कि जल्द ही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व मीडिया कर्मियों के लिए भी ऐसा ही भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।