Ram kapoor Wife Gautami Kapoor Wanted To Buy Her Daughter A Sex Toy At 16 Says Why Do Not You Experiment बेटी के 16वें बर्थडे पर उसे सेक्स टॉय देना चाहती थीं राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर, जानें क्यों, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ram kapoor Wife Gautami Kapoor Wanted To Buy Her Daughter A Sex Toy At 16 Says Why Do Not You Experiment

बेटी के 16वें बर्थडे पर उसे सेक्स टॉय देना चाहती थीं राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर, जानें क्यों

राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी दोनों ही बोल्ड हैं। दोनों अपने स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। अब गौतमी ने बताया कि बेटी के 16वें बर्थडे पर वह उसे कुछ ऐसा गिफ्ट देना चाहती थी जिसके बारे में सुनकर बेटी भी हैरान हो गई थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 May 2025 03:28 PM
share Share
Follow Us on
बेटी के 16वें बर्थडे पर उसे सेक्स टॉय देना चाहती थीं राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर, जानें क्यों

राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे शॉकिंग स्टेटमेंट दिए हैं जिनकी वजह से वह काफी सुर्खियों में हैं। गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुई थीं तब उन्होंने उससे इंटीमेसी को लेकर ओपनली बात करनी शुरू कर दी थी। गौतमी ने यह भी बताया कि वह सिया को एक सेक्स टॉय दिलाने को तैयार हैं ताकि वह सही फैसले ले सके।

क्यों देना चाहती थीं बेटी को सेक्स टॉय

गौतमी ने बताया कि जब उनकी बेटी 16 साल की हुईं तब वह उसे सेक्स टॉय बतौर गिफ्ट देना चाहती थीं। गौतमी ने कहा, 'यह बहुत फनी है कि मेरी बेटी जब 16 साल की हुई तब मैं सोच रही थी कि उसे क्या गिफ्ट दूं और फिर मैंने सोचा उसे सेक्स टॉय या फिर वाइब्रेटर दूं। मैंने फिर अपनी बेटी से पूछा और उसने कबा कि मां तुम पागल हो? मैंने कहा सोचो इस बारे में। कितनी मां अपनी बेटी से ऐसे बात कर सकती हैं? तुम क्यों नहीं एक्सपैरिमेंट कर सकती हो।'

गौतमी ने आगे कहा, 'जो मेरी मां ने मेरे साथ नहीं किया, वैसा ही मैं अपनी बेटी के साथ नहीं करना चाहती। मैं चाहती हूं कि वह सब एक्सपीरियंस करे। बहुत सी महिलाएं लाइफ में सुख का अनुभव किए बिना ही जीवन गुजार देती हैं। उस सिचुएशन में रहना ही क्यों? आज मेरी बेटी 19 साल की है और वह समझती है कि एटलीस्ट मैंने सोचा तो।'

ये भी पढ़ें:राम कपूर ने दिया था 17 मिनट का इंटिमेट सीन, बोले-एक्ट्रेस के पिता ने कॉल किया था

प्रोफेशनल लाइफ

गौतमी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह घर एक मंदिर, धड़कन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, खेलती है जिंदगी आंख मिचोली, परवरिश 2 जैसे शोज में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वह फिल्म फना, शादी के साइड इफेक्ट्स, सत्यमेव जयते 2 जैसी फिल्में भी कर चुकी हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।