सलमान खान के सपोर्ट में आए नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, बोले -सिकंदर नहीं चलने का जिम्मेदार भाईजान नहीं
सलमान खान की फिल्म सिकंदर फ्लॉप होने के बाद एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने भाईजान का समर्थन किया है। हाल में दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा है कि सारी जिम्मेदारी भाईजान के कंधो पर डालना सही नहीं।
बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने सलमान खान की फिल्म सिकंदर के फ्लॉप पर पर की है। एक्टर ने बताया कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलना सलमान की गलती नहीं है। सारी जिम्मेदारियां उनके कंधों पर नहीं रखी जानी चाहिए, फिल्म मेकिंग टीम के हर सदस्य को फिल्म सफल बनाने के लिए योगदान देना चाहिए। नवाज़ुद्दीन ने सलमान के साथ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक बजरंगी भाईजान दी थी। इसके अलावा दोनों ने किक में भी साथ काम किया है।
सलमान खान के कंधो पर सारी जिम्मेदारी
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने हाल में लल्लनटॉप से हुई बातचीत में कहा कि सलमान खान एक ऐसी शख्सियत हैं जो एक साधारण सी फिल्म को भी बॉक्स ऑफिस पर हिट करवा सकते हैं। लेकिन सबकुछ उनके कंधों पर डालना ठीक नहीं है। नवाज़ुद्दीन ने कहा अगर सलमान खान ने फिल्म के लिए हां कह दी है तो ये डायरेक्टर और टीम का काम है स्क्रिप्ट पर काम करना। लेकिन अगर डायरेक्टर या मेकर्स स्क्रिप्ट पर काम नहीं करेंगे तो सारा दोष सुपरस्टार पर नहीं डाला जाना चाहिए।
सिकंदर को नहीं मिला प्यार
बता दें, पिछले महीने ईद के मौके पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर से ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं। सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आए थे। फिल्म में रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी जैसे एक्टर थे। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। एक्टर के फैंस को फिल्म की कहानी और एक्शन पसंद नहीं आया। फिल्म को मिले बुरे रिस्पोंस के बाद सलमान खान ने सबसे पहले अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है।
फिटनेस पर काम
सलमान खान ने हाल में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें उन्हें अपनी बॉडी पर मेहनत करते हुए देखा गया है। अब सलमान जबरदस्त वापसी करने की तैयारी में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर संजय दत्त के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वो एक शानदार फिल्म से वापसी करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।