आलू व्यापारी को माल का नहीं किया भुगतान, मुकदमा
Agra News - आगरा के आलू व्यापारी शिव कुमार ने तेलंगाना के व्यापारी नागेश्वर राव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिव कुमार ने करीब नौ लाख रुपये का आलू खम्मन टाउन के सब्जी मंडी में भेजा था, लेकिन तय समय पर भुगतान...

आगरा के आलू व्यापारी से तेलंगाना के व्यापारी ने लाखों रुपये का माल(आलू) मंगवा लिया। तय समय बीत जाने पर भी भुगतान नहीं किया। पीड़ित शिव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिवकुमार ने पुलिस को बताया कि वह इंद्रपुरी कॉलोनी न्यू आगरा स्थित बेस्ट पोटैटो ट्रेडर्स के मालिक हैं। उन्होंने तेलंगाना के खम्मन टाउन स्थित सब्जी मंडी दुकान नंबर 44 को करीब नौ लाख का माल (आलू) भिवाया था। जिसका मालिक नागेश्वर राव है। तय समय में माल के पैसे नहीं दिए। शिकायत पर पुलिस ने जी नागेश्वर राव, जीआर श्रीनु गोपी शेट्टी, जीआर साथ गोपी शेट्टी, संपत गम शेट्टी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।