आठ की मान्यता लेकर चला रहे थे हाईस्कूल
Maharajganj News - महराजगंज में बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान तेज हो गया है। तीन विद्यालयों में मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन पाया गया, जिससे उन्हें बंद करा दिया गया। बीएसए ने चेतावनी दी है कि...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बिना मान्यता वाले स्कूलों के खिलाफ जांच अभियान तेज हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने तीन विद्यालयों की जांच की। इनमें तीन विद्यालयों में मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन मिला। इस पर बिना मान्यता वाली कक्षाओं को बंद करा दिया। साथ ही नोटिस देकर शपथ पत्र के साथ स्पष्टीकरण मांगा है। इसके बाद इन विद्यालयों पर एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता ने अमरूतिया में स्थित एक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान बीईओ के पहुंचकर जांच करते ही विद्यालय में हड़कंप जैसा माहौल हो गया। जांच में पाया कि स्कूल की मान्यता कक्षा आठ तक की है।
लेकिन यहां कक्षा दसवीं तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इस पर तत्काल कक्षा नौंवी व दसवीं का कक्षा का संचालन बंद करा दिया। साथ ही नोटिस देकर स्पष्टीकरण भी तलब किया है। चेतावनी दी कि यदि दोबारा अनधिकृत कक्षाओं का संचालन मिला तो जुर्माना लगाया जाएगा। बेलहिया में स्थित एक एकेडमी की जांच में पाया कि इस स्कूल की मान्यता कक्षा एक से पांच तक की है। लेकिन बिना मान्यता के छह से नौ तक का संचालन हो रहा था। जिसपर अनधिकृत रूप से चल रही कक्षाओं को बंद करा दिया। महुअवा ढाला पर स्थित एक एकेडमी महुअवा की जांच में पाया कि इस स्कूल की मान्यता कक्षा एक से पांच तक ही है। लेकिन यहां कक्षा छह से आठ तक की पढ़ाई हो रही थी। उन्होंने छह से आठ तक की कक्षाओं को तत्काल बंद करा दिया। बीएसए रिद्धी पांडेय ने कहा, जिले में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों व कक्षाओं की जांच करायी जा रही है। जो भी बिना मान्यता के मिल रहे हैं, उन्हें तत्काल बंद कराया जा रहा है। दोबार चलते मिलने पर जुर्माना लगाया जाएगा। दो मदरसा बिना मान्यता के मिले जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल शनिवार को नौतनवा तहसील व फरेंदा तहसील के मदरसों की जांच की। इसमें दो मदरसे बिना मान्यता के संचालित होते मिले। इसमें एकसड़वा कुर्थिया में गैर मान्यता के मदरसा संचालित मिला। इस पर मदरसा संचालक को नोटिस जारी कर तीन दिन में मदरसा बंद करने का अल्टीमेटम दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।