हैकाथॉन में तकनीक और नवाचार का दिखा संगम
Prayagraj News - प्रयागराज में युनाइटेड यूनिवर्सिटी द्वारा 36 घंटे का राष्ट्रीय स्तर का हैकाथॉन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता का संगम देखने को मिला। कुलपति प्रो. एएम अग्रवाल ने इसका...
प्रयागराज। युनाइटेड यूनिवर्सिटी की ओर से 36 घंटे की राष्ट्रीय स्तर पर हैकाथॉन का आयोजन किया गया। जिसमें नवाचार, रचनात्मकता और तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कुलपति प्रो. एएम अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लाइव बैंड प्रदर्शन हुआ। कार्यक्रम में प्रयागराज समेत कई शहरों के विश्वविद्यालयों के 40 टीमों ने हिस्सा लिया। टीमों ने अपने कार्यात्मक प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। ग्रैंड फिनाले पिच में डॉ. चेतन व्यास, डॉ. विजय द्विवेदी, डॉ. अभिषेक मालवीय, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, और डॉ. मनोज कुमार पाल की ओर से निर्णायक पैनल का गठन किया गया। डॉ. प्रशांत शुक्ल, नवीन कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।