CDO Anurag Jain Inspects Development Works in Thuthibari Village Emphasizes Market Allocation Transparency मैत्री हाट बाजार का लकी ड्रा से होगा आवंटन : सीडीओ, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsCDO Anurag Jain Inspects Development Works in Thuthibari Village Emphasizes Market Allocation Transparency

मैत्री हाट बाजार का लकी ड्रा से होगा आवंटन : सीडीओ

Maharajganj News - सीडीओ अनुराग जैन ने ग्राम सभा ठूठीबारी का दौरा किया और विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार में कमरों का आवंटन लकी ड्रा के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें छोटे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 4 May 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
मैत्री हाट बाजार का लकी ड्रा से होगा आवंटन : सीडीओ

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीडीओ अनुराग जैन ने ग्राम सभा ठूठीबारी का दौरा किया। इस दौरान पंचायत भवन में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण के बाद मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए। नवनिर्मित भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार का निरीक्षण कर स्थितियों का जायजा लिया। बाजार के आवंटन को लेकर उन्होंने कहा कि कमरों का आवंटन लकी ड्रा के माध्यम से जल्द ही कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवंटन में छोटे, मझोले और ठेले पटरी व्यवसाई को प्राथमिकता दी जाएगी। ड्रा के माध्यम से आवंटित लोग किसी भी दशा में दूसरे को दुकान नहीं देने की नसीहत देने के साथ खुद की दुकान लगाने की सलाह दी।

अन्यथा आवंटन रद्द कर दिया जाएगा। बाजार के चार लेन में बनी दुकान को सुव्यवस्थित तरीके से स्थापित किया जाय। बाहर खाली पड़े जगहों पर छोटे किसानों की दुकान लगाने दिए जाय। पथ प्रकाश, साफ सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाय। कमरों का किराया न्यूनतम से अधिक ना होने के साथ आवंटन में पूरी पारदर्शिता बरती जाय। इस दौरान बीडीओ शमां सिंह, एडीओ पंचायत विनय पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी पिंटू रौनियार, प्रधान अजीत उर्फ अजय कुमार, जेई राजेश सिंह, पंचायत सहायक विजय पांडेय, अवधेश मद्धेशिया, मनोज गौंड, अवधेश रौनियार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।