Uttar Pradesh Board Exam Topper Honors Ceremony Top-10 Students Recognized यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर व उनके अभिभावक सम्मानित किए, Shravasti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsUttar Pradesh Board Exam Topper Honors Ceremony Top-10 Students Recognized

यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर व उनके अभिभावक सम्मानित किए

Shravasti News - यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया, जिसमें हाईस्कूल और इण्टर के टाप-10 में शामिल पांच छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राकेश कुमार खरे ने साहिबे आलम और उनके पिता...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीSat, 3 May 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर व उनके अभिभावक सम्मानित किए

इकौना, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा के टापर के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें यूपी बोर्ड परीक्षा में टाप-10 की सूची में शामिल हाईस्कूल व इण्टर के पांच छात्रों को सम्मानित किया गया। साथ ही उनके अभिभावक भी सम्मानित किए गए। इकौना विकास क्षेत्र के जगतजीत इंटर कालेज इकौना में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक राकेश कुमार खरे रहे। उन्होंने बोर्ड परीक्षा में इण्टर में टाप-10 में पहला स्थान लाने वाले छात्र साहिबे आलम व उनके पिता नूर आलम को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसके साथ ही मेरिट सूची में शामिल जगतजीत इंटर कालेज इकौना के पांच अन्य मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। उन्होंने मेधावियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मेहनत करने से ही सफलता मिलती है। आगे भी ऐसे ही मेहनत कर नए मुकाम हासिल करें। प्रधानाचार्य रामबिहारी बाजपेयी ने छात्रों की सफलता में उनकी मेहनत के साथ ही अभिभावकों व शिक्षकों के योगदान की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इन छात्रों ने अपने मेहनत के बल पर जनपद में कॉलेज का नाम रोशन किया है। इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य घनश्याम भास्कर, पूर्व प्रवक्ता नरेश खोसला, शिक्षक शैलेन्द्र वर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।