दहेज उत्पीड़न में पति समेत चार पर केस
Moradabad News - उत्तराखंड के ठाकुरद्वारा में एक विवाहिता को 6 लाख रुपये के दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों द्वारा मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद...

छह लाख के दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर ,घर से निकला, पति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज ठाकुरद्वारा। तमाम सख्ती के बावजूद दहेज रूपी दानव का प्रकोप रुकने का नाम नहीं दे रहा है। ससुराल वालों ने दहेज में छह लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शरीफ नगर निवासी राधा कुमारी ने कोतवाली पुलिस को शिकायत पत्र देकर कहा कि उसका विवाह 26 मई 2023 को उत्तराखंड कोतवाली काशीपुर के मझरा निवासी चन्दन पुत्र महेंद्र सिंह के साथ हुआ था।
उसके पिता ने विवाह में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया था। ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से नाखुश थे। शादी के 2 माह बाद से ही मेरे पति चन्दन सिह सास भानवती, देवर अमित कुमार,ननद सीमा देवी ने छोटी छोटी बातों पर मारपीट करनी शुरू कर दी। कई बार घर से निकाल दिया। कहा कि जब तक तू अपने मां- पिता से छह लाख रुपये नहीं दिलाएगी, जब तक तुझे नहीं रखेगे, चाहे दूसरी शादी करनी पड़े। आरोप है कि पीड़िता के पिता ने 70,000 रुपए भी दिए थे। जिसकी काशीपुर की पुलिस चौकी पेगा मे भी तहरीर दी थी। कुछ दिन मामला उन्होंने 8 फरवरी 2025 कहा कि 6 लाख रुपये नहीं है, तो अव दहेज़ कार की मांग की। जब विवाहिता ने विरोध किया तो धमकी देते हुए कहा कि तुझे मार कर दूसरी शादी कर लूंगा और मेरे तमाम साथी गुंडे है ,तेरे परिवार को भी जान मरवा दूंगा । किसी तरह को अपने घर पहुंची। परिजनों के साथ लेकर पुलिस को तेरी देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।