DM Abhishek Anand and SP Ankur Agarwal Address Public Issues During Solution Day in Sitapur अपराधियों को संरक्षण देती, तहरीर बदलवा देती पुलिस, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsDM Abhishek Anand and SP Ankur Agarwal Address Public Issues During Solution Day in Sitapur

अपराधियों को संरक्षण देती, तहरीर बदलवा देती पुलिस

Sitapur News - सीतापुर में समाधान दिवस के दौरान डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने आम जन की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया। विधायक रामकृष्ण भार्गव ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 3 May 2025 10:47 PM
share Share
Follow Us on
अपराधियों को संरक्षण देती, तहरीर बदलवा देती पुलिस

सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को मिश्रिख तहसील में समाधान दिवस के मौके पर आम जन की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया। समाधान दिवस में रामकोट व संदना थाने के इंस्पेक्टर पर विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव भड़क गए। गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सिफारिश की जांच करा ली जाए यदि गलत पाया जाए तो दूंगा इस्तीफा। कहा कि पुलिस मुकदमा लिखने से लेकर विवेचना करने तक खेल करती है। वसूली के चलते अपराधियों को संरक्षण देती और विवेचना के दौरान धाराएं हटा दी जाती है। विधायक ने कहा कि मुकदमा लिखने के दौरान तहरीर बदलवा दी जाती है।

विधायक ने कहा कि मिश्रित, संदना, मछरेहटा, रामकोट के इंस्पेक्टर एसपी और डीएम को गुमराह करते हैं। हाल ही में आयोजित मिश्रिख होली मेले में महिलाओं से छिनैती एवं चेन स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने पुलिस विभाग को सख्त चेतावनी दी कि यदि कार्यशैली में शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो ऐसी अनुकरणीय कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य के लिए नजीर बनेगी। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं पर डीएम ने अपराध निरीक्षक से जवाब तलब किया। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं के खुलासे के लिए एएसपी और एसपी को स्वयं क्षेत्र में उतरना पड़ रहा है जो स्थानीय पुलिस तंत्र की अक्षमता को दर्शाता है। एसपी बोले यहां फ्रॉड नहीं चलेगा समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के अनुसार, एक प्रसिद्ध दलाल की थाने में गहरी सांठगांठ है। बताया गया कि पुलिसकर्मियों द्वारा तहसील से जमानत, जेल से रिहाई, जुए में संरक्षण एवं अवैध पेड़ कटान जैसे मामलों में कथित रेट लिस्ट बनाकर आर्थिक लेन-देन किया जा रहा है। यह भी आरोप है कि नाबालिग या लापता लड़कियों से संबंधित मामलों में बिना पिंक सेंटर भेजे ही समझौते कर लिए जाते हैं और पीड़ित पक्ष से अवैध धन की वसूली की जाती है। शिकायतकर्ता ने एसपी को प्रार्थना-पत्र दिया, जिसमें कुछ दबंगो ने उसे मारा पीटा, किंतु मिश्रिख थाने में पैसे लेकर मुख्य आरोपी पर मुकदमा न लिखकर उनका नाम हटा दिया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने थानाध्यक्ष मिश्रिख को तलब कर कहा कि यहां फ्रॉड नहीं चलेगा। सभी आरोपियों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। एक महिला शिकायतकर्ता द्वारा छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत थाने में की गई किंतु कोई कार्यवाही नहीं कि गई उल्टे विपक्षी द्वारा मारपीट की गई। 344 में 40 शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण तहसील मिश्रिख में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर कुल 56 शिकायतों में से छह का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। इसी प्रकार से जनपद की अन्य तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील लहरपुर में प्राप्त 42 प्रार्थना पत्रों में से तीन, तहसील सिधौली में प्राप्त 56 प्रार्थना पत्रों में से सात, तहसील महोली में प्राप्त 38 प्रार्थना पत्रों में से चार, तहसील महमूदाबाद में प्राप्त 43 प्रार्थना पत्रों में से सात, तहसील बिसवां में प्राप्त 83 प्रार्थना पत्रों में से सात, तहसील सदर में प्राप्त 26 प्रार्थना-पत्रों में से छह शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, सीएमओ डॉ. सुरेश कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।