NEET UG Exam Conducted in Sitapur Strict Measures to Ensure Cheating-Free Environment पांच केंद्रों पर नीट आज, केंद्र पर ही मिलेगा पेन, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsNEET UG Exam Conducted in Sitapur Strict Measures to Ensure Cheating-Free Environment

पांच केंद्रों पर नीट आज, केंद्र पर ही मिलेगा पेन

Sitapur News - सीतापुर में रविवार को पांच परीक्षा केंद्रों पर नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा आयोजित की गई। प्रशासन ने नकल मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी तैयारियां की हैं। परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 3 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
पांच केंद्रों पर नीट आज, केंद्र पर ही मिलेगा पेन

सीतापुर,संवाददाता। जिले के पांच केंद्रों पर रविवार को नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा समपन्न कराई जाएगी। परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन ने पूर तरह से कमर कस ली है। इन परीक्षा केंद्रों पर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे। नीट को नकल विहीन संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन चौकन्ना है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा आरएमपी, जीडीसी, जीआईसी, आरआरडी और केंद्रीय विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक एक पाली में परीक्षा को सम्पन्न कराया जाएगी। अभ्यार्थियों को परीक्षा में प्रवेश पत्र और फोटो युक्त पहचान पत्र के आधार पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षार्थी परीक्षा समय से करीब 30 मिनट पहले पहुंचे। परीक्षार्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज की फोटो जाना अनिवार्य है। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को पेन परीक्षा केंद्र पर ही दिए जाएंगे। दिव्यांगजनों को परीक्षा के समय में एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षा के समय केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।