आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस एक्ट के आरोपित समेत 12 गिरफ्तार
बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया नष्ट, शराब जप्त, एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर फरार अभियुक्त और शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी में 12 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें आर्म्स एक्ट...

बड़े पैमाने पर जावा महुआ किया नष्ट, शराब जप्त एसपी के निर्देश पर विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर फरार अभियुक्त और शराब के कारोबारियों को पकड़ने के लिए की गई छापेमारी में 12 लोग गिरफ्तार किए गए जिसमें आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के आरोपित शामिल हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़े पैमाने पर जावा महुआ नष्ट कर निर्मित शराब जब्त की। शनिवार को एसपी के हवाले से यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि काको थाने की पुलिस ने पहला विगहा गांव के निवासी सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार उक्त व्यक्ति के विरुद्ध काको थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज था। टेहटा थाने की पुलिस ने गंगासागर गांव के रहने वाले कईल यादव को पकड़ाम एनडीपीएस एक्ट के मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। शराब के धंधेबाजों के खिलाफ की गई छापेमारी में सिकरिया थाने की पुलिस ने भिठिया गांव के निवासी बबलू कुमार, परस विगहा थाने की पुलिस ने झुनाठी निवासी राकेश बिंद, चंधरिया निवासी गोरख मांझी और डोहिया गांव के धर्मराज कुमार को गिरफ्तार किया। नगर थाने की पुलिस ने इरकी गांव के श्याम रविदास की गिरफ्तारी की। कल्पा थाने की पुलिस की छापेमारी में औदानचक के पंकज कुमार गिरफ्तार किए गए। पुलिस के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर शराब के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया। जरकीनों में बाजा हुआ करीब 270 किलो जावा महुआ नष्ट कर निर्मित 60 लीटर शराब जब्त की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।