दूध पहुंचाने जा रहे ग्रामीण को किया घायल, पांच पर केस दर्ज
जहानाबाद में गांधी मैदान के पास एक युवक, वकील कुमार, को पांच लोगों ने घेरकर मारपीट की। घटना के दौरान, आरोपियों ने पिस्तौल लगाकर उसे धमकाया और नदी किनारे एक ईंट भट्ठा पर ले जाकर उसे घायल किया। इस मामले...

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के गांधी मैदान के समीप एक युवक को मारपीट कर घायल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में काको के बारा कोठिया गांव के निवासी वकील कुमार के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें हसौराऔर बारां कोठिया गांव के रहने वाले पांच लोगों को नामजद आरोपित किया गया है। सूचक का कहना है कि वह अपने तीन अन्य लोगों के साथ दूध पहुंचाने के लिए जहानाबाद जा रहे थे। जब वे गांधी मैदान के समीप थे उसी समय आरोपियों ने उन्हें घेर लिया। उनके दो साथी डर से भाग गए।
एक आरोपित ने पिस्तौल उनके कनपटी पर भिड़ा दी और मारपीट किया। पकड़ कर समीप के नदी किनारे संचालित एक ईंट भट्ठा पर ले गए और वहां भी रॉड,डंडा और पत्थर से मारकर घायल कर दिया। घटना का कारण आपसी विवाद बताया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।