Woman Robbed of Jewelry Worth 3 Lakh in Bhadohi Auto Scam वाराणसी की महिला के तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsWoman Robbed of Jewelry Worth 3 Lakh in Bhadohi Auto Scam

वाराणसी की महिला के तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी

Bhadoni News - भदोही में एक महिला के आभूषण पर ठग महिलाओं ने हाथ साफ कर दिया। संगीता देवी अपने बेटे के साथ विवाह में जा रही थीं जब दो महिलाओं ने उन्हें बेहोश कर दिया। सामान लेकर उतरने पर उन्हें पता चला कि उनका सोने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीSat, 3 May 2025 10:46 PM
share Share
Follow Us on
वाराणसी की महिला के तीन लाख रुपये के आभूषण चोरी

भदोही, संवाददाता। आटो में यात्रा कर रही महिला के आभूषण पर ठग महिलाओं ने हाथ साफ कर दिया। मामले से औराई थाने की पुलिस को अवगत कराया गया है। अज्ञात चोरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। वाराणसी जिले के सेवापुरी थाना क्षेत्र के जम्मनपुर, उपरवार निवासी संगीता देवी पत्नी जय शंकर राय गत माह 18 अप्रैल को बेटे के साथ विवाह में भाग लेने जा रही थी। कछवां चौराहे से औराई के लिए आटो में वे सवार हुईं। उनके साथ दो महिलाएं भी बैठीं। महिलाओं ने उनके मुंह पर कुछ लगा दिया, जिससे वह अचेत होने लगी।

ऐसे में औराई चौराहे के पहले बेटे के साथ सामान लेकर उतरी गई, ताकि विन्ध्याचल जा सकें। इस बीच, आटो से नीचे उतरने पर देखा तो हैंडबैग में रखा सोने की चेन एवं झुमका गायब थे, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है। मामले से उसी समय पुलिस को अवगत कराया गया था, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। ऐसे में एसपी से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।