Allegations of 35 Lakh Embezzlement in Drain Cleaning Scam in Mahmoodabad ड्रेन की सफाई के नाम पर 35 लाख रुपए निकाले, Sitapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSitapur NewsAllegations of 35 Lakh Embezzlement in Drain Cleaning Scam in Mahmoodabad

ड्रेन की सफाई के नाम पर 35 लाख रुपए निकाले

Sitapur News - महमूदाबाद के चतुराबेहड़ के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायत पत्र भेजा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि सिंचाई खंड के अधिकारियों और ठेकेदारों ने ड्रेन की सफाई के नाम पर 35 लाख रुपए गबन किए हैं। आरोप है...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतापुरSat, 3 May 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
ड्रेन की सफाई के नाम पर 35 लाख रुपए निकाले

महमूदाबाद, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के चतुराबेहड़ के रहने वाले एक ग्रामीण ने ड्रेन की सफाई के नाम 35 लाख रुपए फर्जी तरीके से निकाले जाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। महमूदाबाद के चतुराबेहड़ के प्रवीण यादव, कामता, हरद्वारी, रमेशचंद्र सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि सिंचाई खंड सीतापुर के चतुर्थ उपखंड की चार किमी लंबी इमलिया तिलकापुर ड्रेन, छह किमी लंबी रमद्वारी ड्रेन, 12 किमी लंबी नरापुर ड्रेन, पांच किमी लंबी नूरपुर ड्रेन, 12 किमी लंबी पैंतेपुर ड्रेन, पांच किमी लंबी महमूदाबाद ड्रेन समेत छह ड्रेनों में सफाई के नाम पर जेई और ठेकेदार सहित अन्य लोगों ने आपस में सांठ-गांठ करके करीब 35 लाख रुपए गलत तरीके से गबन कर लिए हैं।

आरोप है कि ड्रेनों की सफाई का कार्य 10 प्रतिशत भी नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, जलशक्ति मंत्री को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।